लंदन: लेग स्पिनर आदिल राशिद ने स्वीकार किया कि टेस्ट में इंग्लैंड के लिये खुद को उपलब्ध कराना उनके लिये मुश्किल फैसला था। राशिद ने खुद की बेहतरी के लिये लाल गेंद क्रिकेट से खेलने का फैसला किया था और अब उन्हें एक अगस्त से भारत के खिलाफ हो रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिये 13 सदस्यीय इंग्लैंड टीम में चुना गया है।
इस 30 साल खिलाड़ी ने अपना आखिरी टेस्ट भारत के खिलाफ चेन्नई में दिसंबर 2016 में खेला था। उन्होंने कहा, ‘‘यह निश्चित रूप से मुश्किल फैसला था और निश्चित रूप से मैं इससे हैरान हो गया था क्योंकि टेस्ट टीम में चुने जाने के लिये आमतौर पर खिलाड़ियों को अपनी काउंटी में वापस खेलकर अच्छा प्रदर्शन करना होता है। वनडे के बाद मेरे और चयनकर्ता एड स्मिथ के बीच में एक चर्चा हुई जिसमें उन्होंने पूछा कि भारत के खिलाफ खेलना कैसा रहा।’’
राशिद ने कहा, ‘‘इसलिये निश्चित रूप से मुझे इसके बारे में सोच विचार करना पड़ा क्योंकि मैंने लाल गेंद से क्रिकेट काफी समय पहले खेला था। लेकिन यह अच्छा मौका था और मुझे इसके बारे में सोचकर फैसला करना पड़ा। मैंने खुद को उपलब्ध करा दिया और कहा कि अगर आप लोग मुझे चुनना चाहते हो तो मैं खेलूंगा और अपना सर्वश्रेष्ठ करने की कोशिश करूंगा। ’’