देहरादून: तेज गेंदबाज दीपक धपोला के पांच विकेट की बदौलत उत्तराखंड ने रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप मैच में रविवार को मेघालय को आठ विकेट से हराकर लगातार पांचवीं जीत के साथ अंक तालिका के टॉप पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली। धपोला (59 रन पर पांच) ने अपने करियर का चौथा फर्स्ट क्लास मैच खेलते हुए पारी में पांचवी बार पांच या इससे ज्यादा जबकि दूसरी बारी मैच में 10 या इससे ज्यादा विकेट चटकाए।
धपोला और धनराज शर्मा (66 रन पर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने मेघालय की टीम गुरिंदर सिंह (104) और योगेश नागर (58) पांचवें विकेट की 122 रन की साझेदारी के बावजूद 66. 2 ओवर 230 रन पर ढेर हो गई।
उत्तराखंड को 51 रन का लक्ष्य मिला जो उसने वैभव सिंह पंवार (नाबाद 32) की पारी की बदौलत 6.1 ओवर में दो विकेट पर 53 रन बनाकर हासिल कर लिया। इससे पहले उत्तराखंड की टीम ने अपने कल के स्कोर चार विकेट पर 491 रन पर पारी घोषित की। मेघालय ने पहली पारी में 311 रन बनाए थे जिससे उत्तराखंड को 180 रन की बढ़त हासिल हुई।
इस जीत से उत्तराखंड के पांच मैचों में पांच जीत से 33 अंक हो गए हैं और उसने दूसरे स्थान पर मौजूद मेघालय (19) पर 14 अंक की बढ़त बना ली है।