Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल: चेतेश्वर पुजारा का शतक, सौराष्ट्र फाइनल के करीब

रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल: चेतेश्वर पुजारा का शतक, सौराष्ट्र फाइनल के करीब

एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में जारी दूसरे सेमीफाइनल में कर्नाटक की ओर से मिले 279 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सौराष्ट्र की टीम ने चौथे दिन रविवार को स्टम्प्स तक तीन विकेट के नुकसान पर 224 रन बना लिए हैं। 

Reported by: IANS
Published on: January 27, 2019 18:33 IST
रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल: चेतेश्वर पुजारा का शतक, सौराष्ट्र फाइनल के करीब- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल: चेतेश्वर पुजारा का शतक, सौराष्ट्र फाइनल के करीब

बेंगलुरु। चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 108) और शेल्डन जैकसन (नाबाद 90) की शानदार दोहरी शतकीय साझेदारी के दम पर सौराष्ट्र की टीम रणजी ट्रॉफी के फाइनल के करीब पहुंच गई है। एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में जारी दूसरे सेमीफाइनल में कर्नाटक की ओर से मिले 279 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सौराष्ट्र की टीम ने चौथे दिन रविवार को स्टम्प्स तक तीन विकेट के नुकसान पर 224 रन बना लिए हैं। 

सौराष्ट्र को फाइनल में प्रवेश के लिए अब केवल 55 रनों की दरकार है। उसके पास सात विकेट और एक दिन बाकी हैं। इस जीत से वह तीसरी बार फाइनल में कदम रखेगा। कर्नाटक से मिले लक्ष्य को हासिल करने उतरी सौराष्ट्र की टीम के लिए दूसरी पारी की शुरुआत खास नहीं हुई थी। उसने 23 के स्कोर पर हार्विक देसाई (9), स्नेल पटेल (0) और विश्वराज जडेजा (0) के रूप में अपने तीन विकेट गंवा दिए। 

अभिमन्यु मिथुन ने हार्विक को सिद्धार्थ के हाथों आउट कर पवेलियन की राह दिखाई, वहीं विनय कुमार ने पटेल और विश्वराज को खाता खोलने का मौका दिए बगैर घर भेजा। बैकफुट पर पहुंचने की कगार पर खड़ी सौराष्ट्र की पारी को पुजारा और शेल्डन ने संभाला। दोनों ने शानदार साझेदारी करते हुए दिन का खेल समाप्त होने तक कोई अन्य विकेट गंवाए बगैर 201 रन जोड़े और टीम को 224 के स्कोर तक पहुंचाया। दोनों नाबाद हैं। पुजारा ने अब तक अपनी पारी में 216 गेंदों का सामना किया है। उन्होंने 14 चौके लगाए। इसके अलावा, शेल्डन ने 205 गेंदें खेलीं और 13 चौके लगाए हैं। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement