Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Ranji Trophy Group C : जम्मू कश्मीर ने हारकर भी क्वार्टर फाइनल के लिए किया क्वालीफाई

Ranji Trophy Group C : जम्मू कश्मीर ने हारकर भी क्वार्टर फाइनल के लिए किया क्वालीफाई

जम्मू कश्मीर रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी के मुकाबले में शनिवार को यहां हरियाणा से दो विकेट से हारने के बाद भी क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में सफल रहा।

Reported by: Bhasha
Published : February 15, 2020 19:45 IST
Ranji Trophy Group C: Jammu and Kashmir also qualified for the quarter-finals
Image Source : INDIA TV Ranji Trophy Group C: Jammu and Kashmir also qualified for the quarter-finals

जम्मू। जम्मू कश्मीर रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी के मुकाबले में शनिवार को यहां हरियाणा से दो विकेट से हारने के बाद भी क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में सफल रहा। इस हार के बाद भी परवेज रसूल की कप्तानी में टीम 39 अंक के साथ ग्रुप में शीर्ष पर रही। जबकि मैच जीतने के बावजूद भी टूर्नामेंट में हरियाणा का सफर खत्म हो गया। हरियाणा 36 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रही।

ग्रुप से क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम ओड़िशा रही जिसने अपने आखिरी लीग मुकाबले में झारखंड से ड्रा खेलकर पहली पारी में बढ़त के आधार पर तीन अंक हासिल किया। टीम 38 अंक के साथ ग्रुप में दूसरे स्थान पर रही। झारखंड पहले ही इस दौड़ से बाहर हो गया था। चौथी पारी में जीत के लिए 224 रन का पीछा करने उतरे हरियाणा ने दिन की शुरुआत पांच विकेट पर 103 रन से की लेकिन स्कोर में सिर्फ चार रन ही जुटे थे कि अजीत चहल का विकेट गिर गया। इसके बाद रसूल ने हरियाणा के कप्तान हर्षल पटेल को बोल्ड किया। विकेटकीपर बल्लेबाज रोहित शर्मा (141 गेंद में नाबाद 75 रन) ने एक छोर संभाले रखा और उन्हें जयंत यादव (13) का अच्छा मिला और दोनों ने आठवें विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी की। इसके बाद शर्मा ने राहुल तेवतिया (नाबाद 27) के साथ 44 रन की अटूट साझेदारी कर हरियाणा को जीत दिला दी। 

कटक में खेले गये ग्रुप के एक अन्य अहम मुकाबले में ओड़िशा ने झारखंड की पहली पारी को 356 रन पर समेट कर पहली पारी में बढ़त के आधार पर तीन अंक हासिल किये। पहली पारी में 436 रन बनाने वाली ओड़िशा ने दूसरी पारी में 51 ओवर में एक विकेट पर 187 रन बनाकर पारी घोषित की जिसके साथ ही मैच को ड्रा घोषित कर दिया गया। ओड़िशा के लिए सुभ्रांशु सेनापति ने दूसरी पारी में नाबाद 100 रन बनाये। 

महाराष्ट्र ने बारामती में खेले गये मैच में उत्तराखंड को 67 रन से हराया। इस हार के बाद उत्तराखंड की टीम ग्रुप तालिका में सबसे नीचे रहने के कारण प्लेट ग्रुप में रेलीगेट हो गयी। उत्तराखंड को चौथी पारी में जीत के लिए 270 रन की जरूरत थी लेकिन चौथे दिन टीम ने दो विकेट पर 103 रन से आगे खलते हुए 202 रन पर सभी विकेट गंवा दिये। 

गुवाहाटी में त्रिपुरा और असम का मैच ड्रा पर छूटा। त्रिपुरा ने दूसरी पारी सात विकेट पर 166 रन बनाकर घोषित की जिसके बाद असम को जीत के लिए 381 रन का लक्ष्य मिला लेकिन दिन का खेल खत्म होने तक टीम पांच विकेट पर 180 रन ही बना सकी। 

रायपुर ने पहली पारी में बड़े अंतर से पिछड़ने के बाद छत्तीसगढ़ ने सेना के खिलाफ मजबूत वापसी की और दूसरी पारी में जीवनजोत सिंह के 236 रन के दम पर तीन विकेट पर 586 रन बनाये। टीम के लिये हरप्रीत सिंह भाटिया ने 191 और अनुज तिवारी ने नाबाद 100 रन बनाये। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement