Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. रणजी ट्रॉफी ग्रुप B : चेतेश्वर पुजारा के अर्धशतक से सौराष्ट्र मजबूत स्थिति में

रणजी ट्रॉफी ग्रुप B : चेतेश्वर पुजारा के अर्धशतक से सौराष्ट्र मजबूत स्थिति में

चेतेश्वर पुजारा की अगुआई में शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के उम्दा प्रदर्शन से सौराष्ट्र ने रणजी ट्राफी ग्रुप बी मैच के दूसरे दिन बुधवार को यहां रेलवे के खिलाफ तीन विकेट पर 211 रन बनाकर अपना पलड़ा पारी रखा।

Reported by: Bhasha
Published : December 18, 2019 19:48 IST
Ranji Trophy, Ranji Trophy 2019, Ranji Trophy Group B
Ranji Trophy Group B: Saurashtra in a strong position with Cheteshwar Pujara's half-century 

विशाखापत्तनम। भारत के टेस्ट विशेषज्ञ बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की अगुआई में शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के उम्दा प्रदर्शन से सौराष्ट्र ने रणजी ट्राफी ग्रुप बी मैच के दूसरे दिन बुधवार को यहां रेलवे के खिलाफ तीन विकेट पर 211 रन बनाकर अपना पलड़ा पारी रखा। रेलवे ने पहली पारी में 248 रन बनाए थे जिससे सौराष्ट्र की टीम अब सिर्फ 37 रन से पीछे है जबकि उसके सात विकेट शेष हैं। सलामी बल्लेबाजों हार्विक देसाई (44) और स्नेल पटेल (46) ने पहले विकेट के लिए 76 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दिलाई।

टीम ने हालांकि इन दोनों के विकेट जल्दी-जल्दी गंवा दिए। इसके बाद पुजारा (नाबाद 69) और शेल्डन जैकसन (41) की अनुभवी जोड़ी ने तीसरे विकेट के लिए 89 रन की साझेदारी की। कर्ण शर्मा ने जैकसन को विकेटकीपर नितिन भिले के हाथों स्टंप कराके इस साझेदारी को तोड़ा। पुजारा ने हालांकि एक छोर संभाले रखा। दिन का खेल खत्म होने पर अर्पित वसावदा 11 रन बनाकर उनका साथ निभा रहे थे। इससे पहले रेलवे की टीम सुबह नौ विकेट पर 202 रन से आगे खेलने उतरी। टीम ने अमित मिश्रा (21) के रूप में अंतिम विकेट गंवाने से पहले आज 46 रन ओर जोड़े। हिमांशु सांगवान 21 रन बनाकर नाबाद रहे। सौराष्ट्र की ओर से जयदेव उनादकट ने चार विकेट चटकाए जबकि प्रेरक मांकड़ और चिराग जानी ने दो-दो विकेट हासिल किए। 

ग्रुप बी के एक अन्य मैच में हुबली में कर्नाटक ने उत्तर प्रदेश को 281 रन पर समेटने के बाद चार विकेट पर 168 रन बनाए। उत्तर प्रदेश की टीम पांच विकेट पर 232 रन से आगे खेलने उतरी और उसने 59 रन जोड़कर अपने बाकी विकेट भी गंवा दिए। मोहम्मद सैफ ने 56 रन से आगे खेलते हुए 80 रन बनाए लेकिन अंतिम पांच बल्लेबाजों में सिर्फ सौरभ कुमार (27) की दोहरे अंक में पहुंच सके। कर्नाटक की ओर से अभिमन्यु मिथुन ने 60 रन देकर छह विकेट चटकाए। रोनित मोरे और श्रेयस गोपाल ने दो-दो विकेट चटकाए। कर्नाटक ने इसके जवाब में सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल (74) की पारी बदौलत स्टंप तक चार विकेट पर 168 रन बनाए। दिन का खेल खत्म होने पर अभिषेक रेड्डी 23 जबकि गोपाल आठ रन बनाकर खेल रहे थे। 

डिंडीगुल में हिमाचल ने तमिलनाडु को 96 रन पर समेटने के बाद अपनी कुल बढ़त को 195 रन तक पहुंचाया। बिना विकेट खोए आठ रन से आगे खेलने उतरी तमिलनाडु की टीम वैभव अरोड़ा (21 रन पर तीन विकेट), मयंक डागर (17 रन पर दो विकेट), आकाश वशिष्ठ (22 रन पर दो विकेट) और ऋषि धवन (30 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 39 ओवर में सिमट गई। तमिलनाडु की ओर से रविचंद्रन अश्विन (24) और जे कौशिक (21) की 20 रन के आंकड़े को पार कर पाए। पहली पारी में 158 रन बनाने वाले हिमाचल ने 62 रन की बढ़त हासिल की। हिमाचल की दूसरी पारी में भी शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने स्टंप तक दूसरी पारी में सात विकेट पर 133 रन बनाए। सुमित वर्मा (36), धवन (नाबाद 27) और प्रशांत चोपड़ा (23) ही कुछ टिककर बल्लेबाजी कर पाए। हिमाचल की कुल बढ़त 195 रन की हो गई है जबकि उसके तीन विकेट शेष हैं। 

ग्रुप बी के एक अन्य मैच में इंदौर में मध्य प्रदेश और बड़ौदा के बीच मुकाबला रोमांचक मोड़ पर है। बड़ौदा ने मध्य प्रदेश के पहली पारी के 125 रन के जवाब में 222 रन बनाकर 97 रन की बढ़त हासिल की। मध्य प्रदेश ने इसके जवाब में दूसरी पारी में तीन विकेट पर 118 रन बनाकर 21 रन की बढ़त हासिल कर ली है जबकि उसके सात विकेट शेष हैं। अजय रोहेरा 19 जबकि मिहिर हिरवानी चार रन बनाकर खेल रहे हैं। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement