हुबली। सीनियर स्तर पर आर्यन जुयाल के पहले शतक की बदौलत उत्तर प्रदेश ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी मैच के पहले दिन मंगलवार को यहां कर्नाटक के खिलाफ पांच विकेट पर 232 रन बनाए। उत्तर प्रदेश के कप्तान अंकित राजपूत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला जिसे कर्नाटक के गेंदबाजों ने गलत साबित करते हुए 106 रन तक मेहमान टीम के तीन बल्लेबाजों अलमस शौकत (22), माधव कौशिक (15) और अक्षदीप नाथ (09) को पवेलियन भेजा। अपना दूसरा प्रथम श्रेणी मैच खेल रहे आर्यन (109) ने इसके बाद मोहम्मद सैफ (नाबाद 56) के साथ चौथे विकेट के लिए 109 रन की साझेदारी करके पारी को संभाला। दोनों ने टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया। अभिमन्यु मिथुन (45 रन पर तीन विकेट) ने आर्यन को देवदत्त पडिक्कल के हाथों कैच कराके इस साझेदारी को तोड़ा। उन्होंने 251 गेंद की अपनी पारी में 11 चौके मारे। दिन का खेल खत्म होने पर सौरभ कुमार 12 रन बनाकर मोहम्मद सैफ का साथ निभा रहे थे।
दूसरी तरफ डिंडीगुल में मेजबान तमिलनाडु ने भारत की सीमित ओवरों की टीम में वापसी की कवायद में जुटे ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (65 रन पर पांच विकेट) और बायें हाथ के स्पिनर आर साई किशोर (22 रन पर तीन विकेट) की फिरकी के जादू से हिमाचल प्रदेश को 158 रन पर ढेर कर दिया। के विग्नेश ने भी दो विकेट चटकाए। हिमाचल की ओर से सुमित वर्मा (30), आकाश वशिष्ठ (35) और मयंक डागर (33) अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रहे। तमिलनाडु ने इसके जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक बिना विकेट खोए आठ रन बनाए। अभिनव मुकुंद छह जबकि के मुकुंथ दो रन बनाकर खेल रहे हैं।
इंदौर में बड़ौदा के खिलाफ मध्य प्रदेश की टीम 125 रन पर ही ढेर हो गई। बड़ौदा की ओर से अनुरीत सिंह, लुकमान मेरिवाला और सोयेब सोपारिया ने तीन-तीन विकेट चटकाए। मध्य प्रदेश की ओर से यश दुबे ने सर्वाधिक 48 रन बनाए। उनके अलावा हिमांशु मंत्री (20) ही 20 रन के आंकड़े को छू पाए। बड़ौदा ने इसके बाद दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट पर 86 रन बनाकर अपना पलड़ा भारी रखा। विष्णु सोलंकी 27 जबकि कप्तान कृणाल पंड्या 22 रन बनाकर खेल रहे हैं। बड़ौदा की टीम अब सिर्फ 39 रन से पीछे है जबकि उसके सात विकेट शेष हैं।
ग्रुप बी के एक अन्य मैच में विशाखापत्तनम में रेलवे की टीम सलामी बल्लेबाज प्रथम सिंह (98) और कप्तान कर्ण शर्मा (52) की उम्दा पारियों के बावजूद सौराष्ट्र के खिलाफ 202 रन पर नौ विकेट गंवाने के बाद संकट में थी। सौराष्ट्र की ओर से जयदेव उनादकट ने 34 रन देकर चार विकेट चटकाए। प्रेरक मांकड़ और चिराग जानी ने दो-दो विकेट हासिल किए।