Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. रणजी ट्रॉफी ग्रुप B : हिमाचल-सौराष्ट्र मैच के पहले दिन गिरे 17 विकेट, मयंक अग्रवाल ने कर्नाटका के लिए ठोके इतने रन

रणजी ट्रॉफी ग्रुप B : हिमाचल-सौराष्ट्र मैच के पहले दिन गिरे 17 विकेट, मयंक अग्रवाल ने कर्नाटका के लिए ठोके इतने रन

हिमाचल प्रदेश और सौराष्ट्र के बीच रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप बी मैच के पहले दिन सोमवार को यहां 17 विकेट गिरे जिससे कोई भी टीम अपनी स्थिति मजबूत नहीं कर सकी।

Reported by: Bhasha
Published : December 09, 2019 19:38 IST
Ranji Trophy Group B: 17 wickets fell on first day of Himachal-Saurashtra match, Mayank Agarwal runs
Image Source : AP IMAGE Ranji Trophy Group B: 17 wickets fell on first day of Himachal-Saurashtra match, Mayank Agarwal runs for Karnataka 

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश और सौराष्ट्र के बीच रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप बी मैच के पहले दिन सोमवार को यहां 17 विकेट गिरे जिससे कोई भी टीम अपनी स्थिति मजबूत नहीं कर सकी। हिमाचल प्रदेश ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन प्रेरक मांकड़ (13 रन पर तीन विकेट), चिराग जानी (26 रन पर तीन विकेट) और जयदेव उनादकट (31 रन पर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने टीम सिर्फ 120 रन पर ढेर हो गई। हिमाचल की ओर से सलामी बल्लेबाज प्रशांत चोपड़ा (33) और सुमित वर्मा (22) ही 20 रन के आंकड़े को पार कर पाए। इसके जवाब में सौराष्ट्र ने भी दिन का खेल खत्म होने तक 93 रन पर सात विकेट गंवा दिए थे। सलामी बल्लेबाज स्नेल पटेल (42) के अलावा सिर्फ अर्पित वसावदा (16) ही दोहरे अंक में पहुंच पाए। भारतीय टेस्ट टीम के सदस्य चेतेश्वर पुजारा केवल दो रन बनाकर पवेलियन लौट गये। हिमाचल की ओर से वैभव अरोड़ा (20 रन पर तीन विकेट) और पंकज जायसवाल (29 रन पर तीन विकेट) ने तीन-तीन विकेट चटकाए। दिन का खेल खत्म होने पर मांकड़ पांच जबकि धर्मेंद्र सिंह जडेजा एक रन बनाकर खेल रहे थे। सौराष्ट्र की टीम अब भी 27 रन से पीछे है जबकि उसके सिर्फ तीन विकेट शेष हैं। भाषा सुधीर पंत पंत 0912 1801 धर्मशाला नननन

कर्नाटका बनाम तमिलनाडु :अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके अग्रवाल

डिंडीगुल। भारतीय टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल सोमवार को यहां तमिलनाडु के खिलाफ रणजी ट्राफी एलीट ग्रुप बी के मैच में अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके लेकिन देवदत्त पाडिक्कल (78) और पवन देशपांडे (65) की अर्धशतकों की मदद से कर्नाटक ने पहले दिन छह विकेट पर 259 रन बना लिये। टास जीत कर बल्लेबाजी के लिए उतरे कर्नाटक को पारी के चौथे ओवर में पहला झटका लगा जब कृष्णामूर्ति विगनेश (29 रन पर एक विकेट) ने सलामी बल्लेबाज देगा निश्चल (चार) को चलता किया। अग्रवाल और शानदार लय में चल रहे पाडिक्कल ने इसके बाद दूसरे विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी की। अग्रवाल एक बार बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रहे थे तभी मणिमारन सिद्धार्थ (33 रन पर दो विकेट) ने उन्हें पवेलियन की राह दिखा दी। कप्तान करुण नायर भी आठ रन बनाकर रन आउट हो गये। पाडिक्कल को इसके बाद देशपांडे के रूप में अच्छा साझेदार मिला और दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 116 रन की साझेदारी कर स्कोर को 200 के पार पहुंचाया। कामचलाऊ गेंदबाज बाबा अपराजित (24 रन पर एक विकेट) ने अपने पहले शतक की तरफ बढ़ रहे पाडिक्कल को आउट किया। भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (32 ओवर में 68 रन पर एक विकेट) को भी संघर्ष करना पड़ा जिन्हे एकमात्र सफलता देशपांडे के विकेट के रूप में मिली। स्टंप्स के समय श्रेयस गोपाल 35 और डीके माथियास (शून्य) क्रीज पर मौजूद थे। 

रेलवे बनाम उत्तर प्रदेश :दिनेश मोर ने रेलवे को संभाला

मेरठ। अपना पहला प्रथम श्रेणी मैच खेल रहे दिनेश मोर (नाबाद 89) और नवनीत विर्क (58) के अर्धशतकों से रेलवे ने शुरुआती झटकों से उबरकर उत्तर प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्राफी ग्रुप बी मैच के पहले दिन सोमवार को यहां आठ विकेट पर 244 रन बनाये। उत्तर प्रदेश ने टास जीतकर रेलवे को बल्लेबाजी सौंपी तथा फिर उसका स्कोर चार विकेट पर 87 रन कर दिया। मोर और विर्क ने यहीं से पांचवें विकेट के लिये 83 रन की साझेदारी की। इन दोनों के अलावा अरिंदम घोष (42) ही कुछ योगदान दे पाये। उत्तर प्रदेश की तरफ से यश दयाल ने तीन तथा शिवम मावी और अंकित राजपूत ने दो-दो विकेट लिये हैं। 

मुंबई बनाम बड़ौदा : शम्स मुलानी और शारदुल ठाकुर ने मुंबई को संभाला

वडोदरा। शम्स मुलानी और शारदुल ठाकुर के अर्धशतक और दोनों के बीच शतकीय साझेदारी से मुंबई ने मुश्किल परिस्थितियों से उबरते हुए बड़ौदा के खिलाफ रणजी ट्राफी एलीट ग्रुप बी मैच के पहले दिन आठ विकेट पर 362 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज पृथ्वी साव (66) और अजिंक्य रहाणे (79) के अर्धशतकों के बावजूद मुंबई की टीम एक समय 246 रन पर सात विकेट गंवाने के बाद संकट में थी। मुलानी (नाबाद 56) और ठाकुर (64) ने इसके बाद आठवें विकेट के लिए 108 रन जोड़कर पारी को संभाला। यूसुफ पठान (26 रन पर दो विकेट) ने ठाकुर को भार्गव भट के हाथों कैच कराके इस साझेदारी को तोड़ा। दिन का खेल खत्म होने पर शशांक अतार्दे पांच रन बनाकर मुलानी का साथ निभा रहे थे। बड़ौदा की ओर से भार्गव भट सबसे सफल गेंदबाज रहे जो 110 रन देकर तीन विकेट चटका चुके हैं। अंकित राजपूत ने 68 रन देकर दो विकेट हासिल किए। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement