Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Ranji Trophy, Group A : शुभमन गिल विवाद के बाद कुंवर बिधुड़ी और तेजस बरोका ने पंजाब को 266 रन पर रोका

Ranji Trophy, Group A : शुभमन गिल विवाद के बाद कुंवर बिधुड़ी और तेजस बरोका ने पंजाब को 266 रन पर रोका

रणजी ट्रॉफी के ग्रुप ए मुकाबले में अंपायर के फैसले के विवाद के दिल्ली की टीम के आगे पंजाब की टीम ने पहले दिन के स्टंप्स तक 8 विकेट के नुकसान पर 266 रन ही बना पाई।

Edited by: Bhasha
Published : January 03, 2020 21:02 IST
Ranji Trophy, Shubman Gill, Delhi vs Punjab, Nitish Rana
Ranji Trophy

दिल्ली के ऑलराउंडर कुंवर बिधुड़ी और लेग स्पिनर तेजस बरोका ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए मैच में स्टंप तक पंजाब को आठ विकेट पर 266 रन ही बनाने दिये। इस मैच में शुभमन गिल ने अंपायर से बहस की और यह मुद्दा सुर्खियों में छाया रहा। बिधुड़ी (13 ओवर में 62 रन देकर तीन विकेट) और बरोका (10 ओवर में 34 रन देकर दो विकेट) ने शुरूआती दिन पंजाब की बल्लेबाजी पर ब्रेक लगाया। 

कप्तान मंदीप सिंह ने मेजबानों के लिये 181 गेंद में 81 रन की पारी खेली। सुबह के सत्र में गिल का अंपायर से बहस करना बड़ा मुद्दा बन गया, जिसके कारण करीब 10 मिनट तक मैच रूका। गिल को अंपायर मोहम्मद रफी ने आउट करार किया लेकिन स्क्वायर लेग अंपायर पश्चिम पाठक से सलाह के बाद इस फैसले को बदल दिया गया। 

यह बात दिल्ली के उप कप्तान नीतिश राणा को नागवार गुजरी, जिन्होंने अंपायर से पूछा कि फैसला क्यों बदला गया। हालांकि मैच दोबारा शुरू हुआ। गिल (41 गेंद में 23 रन) ज्यादा देर तक नहीं टिक सके और सिमरजीत सिंह (15 ओवर में 64 रन देकर एक विकेट) की गेंद पर स्टंप के पीछे आउट हुए। 

गुरकीरत मान (50 गेंद में 65 रन) ने पारी में 12 चौके लगाकर अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन वह स्पिनर विकस मिश्रा का शिकार बने। मंदीप और अनमोलप्रीत सिंह (45) ने 64 रन की साझेदारी की। लेकिन जल्द ही बिधुड़ी ने अनमोल का विकेट झटक लिया। शरद लुम्बा भी बरोका को रिटर्न कैच देकर आउट किया जिन्होंने अनमोल मल्होत्रा का भी विकेट लिया। बिधुड़ी ने फिर मयंक मार्कंडेय और फिर मंदीप का विकेट लिया। 

वहीं कोलकाता में बंगाल और गुजरात के बीच पहले दिन का खेल धुल गया जबकि हैदराबाद में केरल ने हैदराबाद के खिलाफ सात विकेट पर 126 रन बना लिये। 

 इसके अलावा जयपुर में राजस्थन ने आंध्र के खिलाफ अशोक मनेरिया (74) के अर्धशतक से पहली पारी में 151 रन बनाये। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement