दिल्ली के ऑलराउंडर कुंवर बिधुड़ी और लेग स्पिनर तेजस बरोका ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए मैच में स्टंप तक पंजाब को आठ विकेट पर 266 रन ही बनाने दिये। इस मैच में शुभमन गिल ने अंपायर से बहस की और यह मुद्दा सुर्खियों में छाया रहा। बिधुड़ी (13 ओवर में 62 रन देकर तीन विकेट) और बरोका (10 ओवर में 34 रन देकर दो विकेट) ने शुरूआती दिन पंजाब की बल्लेबाजी पर ब्रेक लगाया।
कप्तान मंदीप सिंह ने मेजबानों के लिये 181 गेंद में 81 रन की पारी खेली। सुबह के सत्र में गिल का अंपायर से बहस करना बड़ा मुद्दा बन गया, जिसके कारण करीब 10 मिनट तक मैच रूका। गिल को अंपायर मोहम्मद रफी ने आउट करार किया लेकिन स्क्वायर लेग अंपायर पश्चिम पाठक से सलाह के बाद इस फैसले को बदल दिया गया।
यह बात दिल्ली के उप कप्तान नीतिश राणा को नागवार गुजरी, जिन्होंने अंपायर से पूछा कि फैसला क्यों बदला गया। हालांकि मैच दोबारा शुरू हुआ। गिल (41 गेंद में 23 रन) ज्यादा देर तक नहीं टिक सके और सिमरजीत सिंह (15 ओवर में 64 रन देकर एक विकेट) की गेंद पर स्टंप के पीछे आउट हुए।
गुरकीरत मान (50 गेंद में 65 रन) ने पारी में 12 चौके लगाकर अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन वह स्पिनर विकस मिश्रा का शिकार बने। मंदीप और अनमोलप्रीत सिंह (45) ने 64 रन की साझेदारी की। लेकिन जल्द ही बिधुड़ी ने अनमोल का विकेट झटक लिया। शरद लुम्बा भी बरोका को रिटर्न कैच देकर आउट किया जिन्होंने अनमोल मल्होत्रा का भी विकेट लिया। बिधुड़ी ने फिर मयंक मार्कंडेय और फिर मंदीप का विकेट लिया।
वहीं कोलकाता में बंगाल और गुजरात के बीच पहले दिन का खेल धुल गया जबकि हैदराबाद में केरल ने हैदराबाद के खिलाफ सात विकेट पर 126 रन बना लिये।
इसके अलावा जयपुर में राजस्थन ने आंध्र के खिलाफ अशोक मनेरिया (74) के अर्धशतक से पहली पारी में 151 रन बनाये।