Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. रणजी ट्रॉफी ग्रुप A : केरल का विशाल स्कोर, दिल्ली की खराब शुरुआत

रणजी ट्रॉफी ग्रुप A : केरल का विशाल स्कोर, दिल्ली की खराब शुरुआत

केरल की टीम आज तीन विकेट पर 276 रन से आगे खेलने उतरी। टीम ने सुबह विष्णु विनोद (05) और मोहम्मद अजहरूद्दीन (15) के विकेट जल्दी गंवा दिए।

Reported by: Bhasha
Published : December 10, 2019 18:52 IST
Ranji Trophy Group A, Kerala, Delhi, Cricket News
Image Source : GETTY IMAGES Ranji Trophy Group A: Kerala's huge score, Delhi's poor start

थुम्बा। कप्तान सचिन बेबी के शतक और सलमान निजार के साथ उनकी शतकीय साझेदारी से केरल ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप ए मैच के दूसरे दिन मंगलवार को यहां नौ विकेट पर 525 रन पर पारी घोषित करने के बाद दिल्ली का स्कोर दो विकेट पर 23 रन करके अपना पलड़ा भारी रखा। केरल की टीम आज तीन विकेट पर 276 रन से आगे खेलने उतरी। टीम ने सुबह विष्णु विनोद (05) और मोहम्मद अजहरूद्दीन (15) के विकेट जल्दी गंवा दिए। कप्तान सचिन बेबी (155) और निजार (77) ने इसके बाद छठे विकेट के लिए 156 रन जोड़कर टीम का स्कोर 450 रन के पार पहुंचाया।

सचिन ने अपनी पारी को 36 रन से आगे बढ़ाया। लेग स्पिनर तेजस बरोका (128 रन पर तीन विकेट) ने निजार को विकास मिश्रा के हाथों कैच कराके इस साझेदारी को तोड़ा। उन्होंने 144 गेंद की अपनी पारी में नौ चौके और दो छक्के मारे। टीम ने इसके बाद जल्दी जल्दी विकेट गंवाए। 

सचिन भी 150 रन के आंकड़े को पार करने के बाद ललित यादव (47 रन पर दो विकेट) की गेंद पर बोल्ड हो गए। उन्होंने 274 गेंद का सामना करते हुए 13 चौके मारे। दिल्ली की ओर से शिवम शर्मा ने भी 112 रन देकर दो विकेट चटकाए। 

इसके जवाब में दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही और 17 रन तक ही दोनों सलामी बल्लेबाजों अनुज रावत (15) और कुणाल चंदेला (01) के विकेट गंवा दिए। दिन का खेल खत्म होने पर कप्तान ध्रुव शोरे छह रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए थे। नितीश राणा दूसरे छोर पर उनका साथ निभा रहे हैं जिन्होंने अभी खाता नहीं खोला है। दिल्ली की टीम अभी 502 रन से पीछे है जबकि उसके आठ विकेट शेष हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement