Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Ranji Trophy, Group A : इशांत की दमदार गेंदबाजी से बड़ी जीत की तरफ दिल्ली, गुजरात ने केरल को दी मात

Ranji Trophy, Group A : इशांत की दमदार गेंदबाजी से बड़ी जीत की तरफ दिल्ली, गुजरात ने केरल को दी मात

दिल्ली ने तन्मय अग्रवाल के शतक के बावजूद हैदराबाद को दूसरी पारी में 298 रन पर आउट कर रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए मैच में बड़ी जीत की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं।

Edited by: Bhasha
Published : December 28, 2019 0:02 IST
delhi vs hyderabad, gujarat vs kerala, ranji trophy group a, ranji trophy latest news, india cricket
Ranji Trophy Group A

इशांत शर्मा की दूसरी पारी में चार विकेट की मदद से दिल्ली ने तन्मय अग्रवाल के शतक के बावजूद हैदराबाद को दूसरी पारी में 298 रन पर आउट कर रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए मैच में बड़ी जीत की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं। दिल्ली के पहली पारी के 284 रन के जवाब में हैदराबाद की टीम 69 रन पर सिमट गयी थी। उसे फॉलोआन करना पड़ा। 

दूसरी पारी में कप्तान तन्मय अग्रवाल (103) के शतक और नौवें नंबर के बल्लेबाज मेहदी हसन के उपयोगी योगदान से वह पारी की हार टालने में सफल रहा। उसने दिल्ली के सामने 84 रन का लक्ष्य रखा। दिल्ली ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक बिना किसी नुकसान के 24 रन बनाये हैं और अब उसे जीत के लिये केवल 60 रन चाहिए। 

स्टंप उखड़ने के समय पहली पारी में शतक जड़ने वाले कप्तान शिखर धवन 15 और कुणाल चंदेला छह रन पर खेल रहे थे। हैदराबाद ने सुबह दो विकेट पर 20 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन उसका शीर्ष क्रम फिर से लड़खड़ा गया। 

हैदराबाद का स्कोर एक समय छह विकेट पर 97 रन था और उस पर पारी की हार का खतरा मंडरा रहा था लेकिन अग्रवाल रन आउट होने से पहले तनय त्यागराजन (34) के साथ 93 और हसन के साथ आठवें विकेट के लिये 60 रन की साझेदारी करके पारी की हार टाली। 

दिल्ली की तरफ से इशांत ने 89 रन देकर चार, सिमरजीत सिंह ने 80 रन देकर तीन और कुंवर बिधूड़ी ने 48 रन देकर दो विकेट लिये। 

गुजरात बनाम केरल

ग्रुप ए में ही गुजरात ने केरल को 90 रन से शिकस्त दी। केरल के सामने 268 रन का लक्ष्य था लेकिन उसकी पूरी टीम 177 रन पर आउट हो गयी। केवल संजू सैमसन (78) ही गेंदबाजों का डटकर सामना कर पाए। 

गुजरात की तरफ से अक्षर पटेल ने चार, चिंतन गजा ने तीन और रस कलारिया ने दो विकेट लिये। 

पंजाब बनाम विदर्भ 

ग्रुप के एक अन्य मुकाबले में पंजाब ने विदर्भ के खिलाफ नागपुर में अच्छी शुरुआत करके ड्रॉ की तरफ बढ़ रहे मैच में पहली पारी में बढ़त की उम्मीद जगा दी है। विदर्भ की टीम ने गणेश सतीश के 145 रन की मदद से अपनी पहली पारी में 338 रन बनाये। 

इसके जवाब में पंजाब ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक बिना किसी नुकसान के 132 रन बनाये हैं और वह विदर्भ से 206 रन पीछे है। शुभमन गिल (नाबाद 70) ने शानदार पारी खेली जबकि उनके साथ सनवीर सिंह 56 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

बंगाल बनाम आंध्र प्रदेश 

इसी ग्रुप में कोलकाता में खेले जा रहे मैच में बंगाल की टीम आंध्र के खिलाफ पहली पारी में बढ़त लेने के करीब पहुंच गया है। बंगाल के 289 रन के जवाब में आंध्र ने सात विकेट पर 110 रन बनाये हैं। 

बंगाल शनिवार को उसके बाकी तीन विकेट लेकर फॉलोआन देने की कोशिश करेगा जिसके लिये आंध्र को 30 रन चाहिए।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement