Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. शून्य पर आउट हुए चेतेश्वर पुजारा, विदर्भ अपने दूसरे खिताब के करीब

शून्य पर आउट हुए चेतेश्वर पुजारा, विदर्भ अपने दूसरे खिताब के करीब

आदित्य सरवाटे के तीन विकेटों की मदद से मौजूदा चैम्पियन विदर्भ ने यहां रणजी ट्रॉफी फाइनल मैच के चौथे दिन बुधवार को 58 रन के स्कोर पर सौराष्ट्र के पांच विकेट पर गिराकर अपने दूसरे खिताब की ओर कदम बढ़ा दिए हैं।

Reported by: IANS
Published on: February 06, 2019 18:13 IST
शून्य पर आउट हुए चेतेश्वर पुजारा, विदर्भ अपने दूसरे खिताब के करीब- India TV Hindi
Image Source : PTI शून्य पर आउट हुए चेतेश्वर पुजारा, विदर्भ अपने दूसरे खिताब के करीब  

नागपुर। आदित्य सरवाटे के तीन विकेटों की मदद से मौजूदा चैम्पियन विदर्भ ने यहां रणजी ट्रॉफी फाइनल मैच के चौथे दिन बुधवार को 58 रन के स्कोर पर सौराष्ट्र के पांच विकेट पर गिराकर अपने दूसरे खिताब की ओर कदम बढ़ा दिए हैं। विदर्भ क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच के चौथे दिन विदर्भ ने दो विकेट 55 रन से आगे खेलते हुए 200 रन का स्कोर बनाया और सौराष्ट्र के सामने जीत के लिए 206 रनों का लक्ष्य रख दिया। 

विदर्भ ने पहली पारी में 312 जबकि सौराष्ट्र ने अपनी पहली पारी में 307 रन का स्कोर बनाया था। मेजबान विदर्भ से मिले 206 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सौराष्ट्र की टीम अपनी दूसरी पारी में नियमित अंतराल पर विकेट गंवाते चली गई। टीम ने 22 रन के स्कोर पर ही अपने तीन विकेट गंवा दिए। सरवाटे ने तीनों विकेट अपने नाम किए। 

इन तीन विकेटों में हार्विक देसाई (8), स्नेल पटेल (12) और भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (0) भी शामिल हैं। इसके बाद मेहमान टीम ने 34 के कुल स्कोर पर अर्पित वासवादे (5) और 55 के स्कोर पर शेल्डन जैकसन (7) का भी विकेट गंवा दिया। स्टंप्स के समय विश्वराज जडेजा 23 और कमलेश माकवाना दो रन बनाकर नाबाद लौटे। 

सरवाटे के अलावा उमेश यादव और अक्षय वघारे ने एक-एक विकेट झटके। इससे पहले, विदर्भ ने दो विकेट 55 रन से आगे खेलते हुए 200 रन का स्कोर बनाया। मेजबान टीम के लिए आदित्य सरवाटे ने 133 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 49 रन की पारी खेली। 

उनके अलावा मोहित काले ने 38, गणेश सतीश ने 35, अक्षय कारनेवर ने 18, संजय रामास्वामी ने 16, उमेश यादव ने 15, वसीम जाफर ने 11 और कप्तान फैज फजल ने 10 रन बनाए। सौराष्ट्र की तरफ से धर्मेद्रसिंह जडेजा ने 96 रन देकर छह विकेट हासिल किए। उनके अलावा कमलेश मकवाना को दो और कप्तान जयदेव उनादकट तथा चेतन सकारिया को एक-एक विकेट मिले। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement