Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. बीसीसीआई क्यूरेटर सुनील चौहान ने पिच पर ज्यादा पानी डाला, देर से शुरू हुआ मैच

बीसीसीआई क्यूरेटर सुनील चौहान ने पिच पर ज्यादा पानी डाला, देर से शुरू हुआ मैच

बीसीसीआई के महाप्रबंधक (क्रिकेट संचालन) सबा करीम ने स्वीकार किया कि इस स्थिति को टाला जा सकता है और उन्होंने चौहान से रिपोर्ट मांगी है।

Edited by: India TV Sports Desk
Published : December 23, 2018 8:32 IST
Feroz Shah Kotla Stadium
Image Source : GETTY IMAGES Feroz Shah Kotla Stadium

बीसीसीआई के उत्तरी क्षेत्र के क्यूरेटर सुनील चौहान ने फिरोजशाह कोटला मैदान की पिच पर ज्यादा पानी डाला और प्रोटोकॉल को तोड़ते हुए शनिवार को दिल्ली और मध्यप्रदेश के बीच रणजी मैच शुरू होने से पहले ही यहां से चले गए जिससे खेल ढाई घंटे देरी से शुरू हुआ। मौसम अच्छा होने के बाद भी मैच दूसरे सत्र में शुरू हो सका जिससे हिमाचल प्रदेश के इस क्यूरेटर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दिल्ली ने अपने स्पिनरों विकास मिश्रा (छह विकेट) और शिवम शर्मा (तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी से रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप बी के शुरुआत दिन स्टंप तक मध्यप्रदेश के 132 रन तक नौ विकेट झटक लिए।

बीसीसीआई के नियमों के अनुसार, पिचों को तैयार करने के लिए तटस्थ क्यूरेटर को भेजा जाता है ताकि घरेलू टीमें कोई फायदा न उठा सकें। क्यूरेटर को मैच के पहले दिन लंच तक रुकना होता है जिसके बाद स्थानीय क्यूरेटर जिम्मेदारी लेता है। शनिवार को मैच रेफरी डेनियल मनोहर (हैदराबाद के पूर्व बल्लेबाज) और दो अंपायरों वीरेंद्र शर्मा तथा संजय हजारे ने पाया कि पिच गीली थी और किसी भी परिस्थिति में खेल अपने निर्धारित समय सुबह 9.30 बजे शुरू नहीं किया जा सकता है। बाद में ये पता चला कि धर्मशाला के क्यूरेटर चौहान ने शुक्रवार की शाम को पिच पर पानी डाला था।

डीडीसीए के एक अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर बताया, ‘‘सुनील चौहान के निर्देशों पर शुक्रवार की शाम को पिच पर पानी डाला गया। वो धर्मशाला से हैं और उत्तर भारत के मौसम के बारे में जानते हैं। पिच पर शाम चार बजे के आस पास पानी डाला गया।’’ बीसीसीआई के नियमों के अनुसार जब मैच अधिकारी सुबह मैदान पर आए, तो चौहान को मैच रेफरी को मैदान सौंपने के लिए उपस्थित होना था लेकिन वो कहीं नहीं दिखे।

अधिकारी ने कहा, ‘‘ चौहान को पहले दिन लंच तक वहां रूकना था। सामान्य नियम के अनुसार स्थानीय क्यूरेटर के पदभार संभालने तक तटस्थ क्यूरेटर को रूकना होता है। उनके जाने के बाद हमारे क्यूरेटर अंकित दत्ता ने बाहरी ग्राउंड्समैन के साथ मिलकर मैदान को तैयार किया क्योंकि नियमित ग्राउंड्समैन हड़ताल पर चले गए थे।’’

इस मामले में चौहान की प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी। बीसीसीआई के महाप्रबंधक (क्रिकेट संचालन) सबा करीम ने स्वीकार किया कि इस स्थिति को टाला जा सकता है और उन्होंने चौहान से रिपोर्ट मांगी है। करीम ने कहा, ‘‘मैं इस बात से सहमत हूं कि कोटला में आज जो हुआ, वो नहीं होना चाहिए था, लेकिन मेरा मानना ​​है कि कुछ मजबूरियों के कारण चौहान वहां से जल्दी चले गए होंगे। उन्होंने दिल्ली से सुबह 10 बजे उड़ान भरी। आम तौर पर, उन्होंने कभी ऐसा नहीं किया है, इसलिए मैं ये मानना ​​चाहूंगा कि इसके पीछे कोई कारण रहा होगा। हम पता करेंगे।’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement