राजकोट| भारतीय टेस्ट टीम के विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा सोमवार से बंगाल के खिलाफ खेले जाने वाले रणजी ट्राफी फाइनल में अपनी घरेलू टीम सौराष्ट्र के लिए मैदान पर उतरेंगे। सौराष्ट्र क्रिकेट संघ (एससीए) ने शनिवार को बताया कि यहां एससीए मैदान में खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले में भारत के लिए 77 टेस्ट खेलने वाले पुजारा टीम का हिस्सा होंगे।
न्यूजीलैंड दौरे पर पुजारा हालांकि अपनी ख्याति के मुताबिक बल्लेबाजी करने में विफल रहे है। उन्होंने दौरे पर चार पारियों में सिर्फ 100 (11, 11, 54, 24) रन बनाये। एससीए चाहता था कि हरफनमौला रविन्द्र जडेजा भी टीम का हिस्सा बने लेकिन बीसीसीआई ने ‘राष्ट्रीय टीम’ की अहम जिम्मेदारी का हवाला देते हुए उनकी निवेदन को ठुकरा दिया।
जड़ेजा 12 मार्च से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हो सकते हैं।