Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Ranji Trophy: जम्मू-कश्मीरी के इस क्रिकेटर ने रचा इतिहास, लगातार चार गेंदों पर झटके चार विकेट

Ranji Trophy: जम्मू-कश्मीरी के इस क्रिकेटर ने रचा इतिहास, लगातार चार गेंदों पर झटके चार विकेट

रणजी ट्रॉफी 2018-19 की पहली हैट्रिक जम्मू-कश्मीर के गेंजदबाज मोहम्मद मुदासीर ने अपने नाम की है। शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज मोहम्मद मुदासीर जयपुर में खेल के दूसरे दिन राजस्थानी बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : November 02, 2018 19:12 IST
जम्मू-कश्मीरी के इस क्रिकेटर ने रचा इतिहास, लगातार चार गेंदों पर झटके चार विकेट
Image Source : TWITTER जम्मू-कश्मीरी के इस क्रिकेटर ने रचा इतिहास, लगातार चार गेंदों पर झटके चार विकेट

रणजी ट्रॉफी 2018-19 की पहली हैट्रिक जम्मू-कश्मीर के गेंजदबाज मोहम्मद मुदासीर ने अपने नाम की है। शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज मोहम्मद मुदासीर जयपुर में खेल के दूसरे दिन राजस्थानी बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे। मोहम्मद मुदासीर ने केवल हैट्रिक ही नहीं बल्कि लगातार चार गेंदों पर चार बड़े विकेट अपने नाम किए। मुदासीर ने पहले चेतन बिष्ट, ताजिंदर सिंह, राहुल चहर और फिर तनवीर मशर्त उल-हक को आउट किया।

आपको बता दें कि रणजी ट्रॉफी के इतिहास में ऐसा दूसरी बार हुआ है जब किसी गेंदबाज ने लगातार चार गेंदों पर चार विकेट अपने नाम किए हैं। इससे पहले दिल्ली के शंकर सैनी ने ये कारनामा अपने नाम किया था। शंकर ने 1988 में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ एक मैच में लगातार चार गेंदों पर चार विकेट झटके थे। मुदासीर की हैट्रिक की खास बात ये रही कि उन्होंने सारे विकेट LBW आउट कर लिए। मुदासीर प्रथम श्रेणी क्रिकेट के इतिहास में LBW के जरिए चार गेंदों में चार विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं। प्रथन श्रेणी क्रिकेट में कुल 45 बार गेंदबाजों ने चार गेंदों पर चार विकेट लेने का कारनामा किया है। गौरतलब है कि मोहम्मद मुदासीर जम्मू-कश्मीर के लिए लिस्ट ए क्रिकेट में भी हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज हैं। उन्होंने 28 फरवरी 2017 को छत्तीसगढ़ के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी में जम्मू-कश्मीर के लिए हैट्रिक ली थी। 

अगर मैच की बात करें तो विकेटकीपर चेतन बिष्ट के 159 रन की मदद से राजस्थान जम्मू कश्मीर के खिलाफ एलीट ग्रुप सी रणजी ट्राफी मैच में 379 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा करने में सफल रही। इसके बाद राजस्थान के गेंदबाजों ने दूसरे दिन स्टंप तक जम्मू कश्मीर के 186 रन तक सात विकेट झटक लिये। टीम अभी पहली पारी के हिसाब से 193 रन से पिछड़ रही है। 

जम्मू कश्मीर के लिये परवेज रसूल ने 47 रन की पारी खेली जबकि शुभम खजूरिया और पारस शर्मा ने 40-40 रन के समान स्कोर बनाये। वहीं राजस्थान से सुबह तीन विकेट पर 300 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन 30 वर्षीय तेज गेंदबाज मोहम्दद मुदासीर की हैट्रिक से पूरी टीम 379 रन पर सिमट गयी। मुदासीर ने 90 रन देकर पांच विकेट चटकाये। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement