Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. रणजी ट्रॉफी के दो सीजन में 1,000 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने वसीम जाफर

रणजी ट्रॉफी के दो सीजन में 1,000 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने वसीम जाफर

वसीम जाफर अब ऐसे पहले खिलाड़ी बन गए हैं जिनके नाम रणजी ट्रॉफी के दो अलग-अलग सीजन में 1,000 या इससे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। 

Written by: India TV Sports Desk
Published : January 24, 2019 16:05 IST
Wasim Jaffer
Image Source : PTI Wasim Jaffer

वसीम जाफर की उम्र भले ही 41 साल की होने वाली हो लेकिन ये बल्लेबाज लगातार रिकॉर्ड बनाता जा रहा है। हाल ही में रणजी ट्रॉफी 2018-19 के सेमीफाइनल मुकाबले में विदर्भ की तरफ से खेलते हुए पहली पारी में 34 रन बनाए। इसके साथ ही जाफर के नाम रणजी ट्रॉफी इतिहास का वो रिकॉर्ड दर्ज हो गया जो इससे पहले किसी भी खिलाड़ी के नाम नहीं था। जाफर अब ऐसे पहले खिलाड़ी बन गए हैं जिनके नाम रणजी ट्रॉफी के दो अलग-अलग सीजन में 1,000 या इससे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। जाफर ने 2018-19 से पहले 2008-09 में मुंबई की तरफ से खेलते हुए इस कारनामे को अंजाम दिया था।

जाफर के अलावा अब तक कोई भी बल्लेबाज ऐसा नहीं कर सका है। इससे पहले भी जाफर ने इसी सीजन में एक और बड़ा रिकॉर्ड बनाया था। जाफर ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में विदर्भ की तरफ से खेलते हुए उत्तराखंड के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की और दोहरा शतक ठोका था। जाफर ने 296 गेंदों में 206 रनों की पारी खेली और ऐसे पहले बल्लेबाज बन गए हैं जिनके नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 40 साल की उम्र के बाद दो दोहरे शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया।

आपको बता दें कि केरल के खिलाफ खेले जा रहे सेमीफाइनल मुकाबले में विदर्भ की टीम बेहद मजबूत नजर आ रही है। विदर्भ के गेंदबाज उमेश यादव ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट झटके और केरल की पहली पारी को 106 रन पर समेट दिया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी विदर्भ की टीम ने खबर लिखे जाने तक 137 रन बना लिए थे। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement