टीम इंडिया से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज उमेश यादव ने रणजी ट्रॉफी में केरल के खिलाफ गजब का प्रदर्शन किया और 7 विकेट झटके। उमेश की शानदार गेंदबाजी की बदौलत केरल की टीम महज 106 रन पर ही ढेर हो गई। रणजी ट्रॉफी में केरल और विदर्भ के बीच खेले जा रहे सेमीफाइनल मुकाबले में उमेश ने कहर ढा दिया और केरल का कोई बल्लेबाज उनका सामना नहीं कर सका। विदर्भ की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी और उमेश ने कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए केरल की टीम को सस्ते में समेट दिया।
उमेश यादव की धारदार गेंदबाजी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि केरल की टीम 17 ओवरों में पहले सेशन में ही ढेर हो गई। उमेश यादव ने 12 ओवरों में 48 रन देकर 7 विकेट हासिल किए। केलर का कोई भी बल्लेबाज विदर्भ के गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका और एक-एककर पवेलियन लौटते चले गए।
केरल की तरफ से विष्णु विनोद ने नाबाद (37) और कप्तान सचिन बेबी ने (22) रनों की पारी खेली। उमेश के अलावा रजनीश गुरबानी ने 3 विकेट हासिल किए। केरल की टीम ने सिर्फ 2 गेंदबाजों के सामने सरेंडेर कर दिया। साफ है कि वदर्भ के पास अब पहली पारी में अच्छी बल्लेबाजी कर बड़ी बढ़त लेने का मौका होगा।