Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Ranji Trophy 2018-19: विदर्भ ने 41 बार की चैंपियन मुंबई को हराकर किया खिताब की दौड़ से बाहर

Ranji Trophy 2018-19: विदर्भ ने 41 बार की चैंपियन मुंबई को हराकर किया खिताब की दौड़ से बाहर

मुंबई को नाकआउट में जगह बनाने की उम्मीदों को जीवंत रखने के लिये ग्रुप ए के इस मैच में जीत की दरकार थी लेकिन उसका लचर प्रदर्शन जारी रहा।

Reported by: Bhasha
Published : January 01, 2019 15:50 IST
Ranji Trophy 2018-19: विदर्भ ने 41 बार की चैंपियन मुंबई को हराकर किया खिताब की दौड़ से बाहर
Image Source : PTI Ranji Trophy 2018-19: विदर्भ ने 41 बार की चैंपियन मुंबई को हराकर किया खिताब की दौड़ से बाहर  

नागपुर। रिकार्ड 41 बार के चैंपियन मुंबई का रणजी ट्राफी में एक और खिताब जीतने का सपना मंगलवार को यहां विदर्भ के हाथों पारी और 145 रन की करारी हार के साथ ही चकनाचूर हो गया। मुंबई को नाकआउट में जगह बनाने की उम्मीदों को जीवंत रखने के लिये ग्रुप ए के इस मैच में जीत की दरकार थी लेकिन उसका लचर प्रदर्शन जारी रहा। विदर्भ ने बायें हाथ के स्पिनर आदित्य सरवटे (48 रन देकर छह विकेट) की शानदार गेंदबाजी से फालोआन के लिये उतरे मुंबई को दूसरी पारी में 113 रन पर ढेर कर दिया। 

पहली पारी में 259 रन से पिछड़ने के बाद मुंबई को फालोआन करना पड़ा। उसके बल्लेबाजों ने बेहद खराब प्रदर्शन किया और 34.4 ओवर में पूरी टीम आउट हो गयी। मातकर ने सर्वाधिक 35 रन बनाये। विदर्भ के लिये सरवटे के अलावा वाखरे और कर्णवीर ने दो-दो विकेट लिये। मुंबई इस सत्र में अब तक एक भी मैच नहीं जीत पाया और विदर्भ के खिलाफ भी उसकी टीम दोयम दर्जे की साबित हुई। विदर्भ ने पहली पारी में 511 रन बनाकर मुंबई को 252 रन पर समेट दिया था। 

मुंबई ने खेल के तीसरे दिन सुबह अपनी पहली पारी छह विकेट पर 169 रन से आगे बढ़ायी लेकिन ध्रुमिल मातकर के नाबाद 62 रन के बावजूद वह फालोआन बचाने में नाकाम रहा। विदर्भ की तरफ से आफ स्पिनर अक्षय वाखरे ने 85 रन देकर पांच, सरवटे ने 86 रन देकर तीन और अक्षय कर्णवीर ने 59 रन देकर दो विकेट लिये। 

मुंबई की सात मैचों में यह दूसरी हार है। उसके पांच ड्रा से केवल 11 अंक हैं। उसे अंतिम दौर में छत्तीसगढ़ से भिड़ना है। दूसरी तरफ विदर्भ को इस जीत से सात अंक मिले और वह सात मैचों में तीन जीत से 28 अंक लेकर ग्रुप ए में शीर्ष पर पहुंच गया है। ग्रुप ए और बी से चोटी पर रहने वाली पांच टीमें क्वार्टर फाइनल में जगह बनाएंगी जो 15 जनवरी से खेले जाएंगे। मुंबई अगले मैच में बोनस अंक सहित जीत दर्ज करने पर भी शीर्ष पांच में शामिल नहीं हो पाएगा। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement