Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. रणजी ट्रॉफी: केरल ने गुजरात को 195 रनों का लक्ष्य दिया

रणजी ट्रॉफी: केरल ने गुजरात को 195 रनों का लक्ष्य दिया

केरल ने रणजी ट्रॉफी के रोमांचक चौथे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में दूसरे दिन गुजरात को 195 रनों का लक्ष्य दिया है। 

Reported by: IANS
Published : January 16, 2019 23:30 IST
बासिल थम्पी
बासिल थम्पी

वायनाड: केरल ने रणजी ट्रॉफी के रोमांचक चौथे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में दूसरे दिन गुजरात को 195 रनों का लक्ष्य दिया है। केरल की टीम बुधवार को अपनी दूसरी पारी में 171 रनों पर ही सिमट गई। सिओमोन जोसफ ने केरल के लिए सबसे अधिक 56 रनों की पारी खेली। अक्षर पटेल और रूश कलारिया ने गुजरात की ओर से सबसे अधिक तीन-तीन विकेट मिले। 

इससे पहले, गुजरात ने दिन का खेल शुरू होने पर अपनी पहली पारी में मंगलवार के स्कोर चार विकेट 97 रनों से आगे खेलना शुरू किया। गुजरात का कोई बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं पाया और पूरी टीम 162 रनों पर ऑल आउट हो गई। 

कलारिया ने गुजरात के लिए सबसे अधिक 36 रनों की पारी खेली। केरल की ओर से संदीप वारियर ने सबसे अधिक चार विकेट चटके। बासिल थम्पी एवं मोहम्मद निधेश ने भी दमदार गेंदबाजी की और तीन-तीन विकेट अपने नाम किए। 

केरल ने अपनी पहली पारी में महज 185 रन बनाए थे।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement