Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. केरला ने पहली बार बनाई रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह, रचा इतिहास

केरला ने पहली बार बनाई रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह, रचा इतिहास

रणजी ट्रॉफी 2018-19 के क्वार्टर फाइनल में केरला की टीम ने गुजरात को हराकर पहली बार सेमीफाइनल में जगह बनाई।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : January 17, 2019 13:08 IST
Kerala Players
Image Source : PTI Kerala Players

रणजी ट्रॉफी 2018-19 में केरला की टीम ने इतिहास रच दिया और पहली बार सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही। ये पहला मौका है जब केरला की टीम ने रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह बनाई है। इससे पहले कभी भी टीम रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सकी थी। केरला ने क्वार्टर फाइनल में गुजरात की टीम को 113 रनों से हराकर ये उपलब्धि हासिल की है।

केरला ने अपनी पहली पारी में 9 विकेट खोकर 185 रन बनाए थे। जिसके जवाब में गुजरात की पहली पारी 162 रनों पर सिमट गई थी। इसके बाद केरला ने दूसरी पारी में 171 रन बनाए और गुजरात की पारी को महज 81 रनों पर ढेर कर दिया. इसके साथ ही केरला ने वो कर दिखाया जो इससे पहले उसने कभी नहीं किया था।

गुजरात की तरफ से दूसरी पारी में कोई भी बल्लेबाज अपना जलवा नहीं दिखा सका और पूरी टीम सिर्फ 81 रनों पर सिमट गई। केरला की तरफ से दूसरी पारी में बेसिल थंपी ने सबसे ज्यादा (5) और संदीप वारियर ने (4) विकेट झटके।

थंपी और वारियर केरला की जीत के हीरो रहे और दोनों ने पहली पारी में भी गजब की गेंदबाजी की थी। पहली पारी में वारियर ने (4) और थंपी ने (3) विकेट झटके थे। इन दोनों के अलावा निधीश ने भी 3 विकेट लिए थे। साफ है कि केरला टीम के लिए ये पल बेहद ऐतिहासिक है और टीम का इरादा रणजी ट्रॉफी पर कब्जा करने का होगा।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement