रणजी ट्रॉफी के फाइनल में विदर्भ के गेंदबाज रजनीश गुरबानी ने हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया। रजनीश ने दिल्ली के खिलाफ कहर बरपाते हुए लगातार 3 गेंदों में 3 विकेट लेकर अपना नाम इतिहास के सुनहरे पन्नों में दर्ज करा लिया। आपको याद दिला दें कि रजनीश गुरबानी वही गेंदबाज हैं जिन्होंने विदर्भ की टीम को रणजी ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है। रजनीश ने दिल्ली के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की और कुल 6 विकेट झटके।
रणजी फाइनल में हैट्रिक लेने वाले दूसरे गेंदबाज: हैट्रिक लेते ही रजनीश रणजी ट्रॉफी के फाइनल मैच में हैट्रिक लेने वाले सिर्फ दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। रजनीश से पहले तमिलनाडु के के बी कल्याणसुंदरम ने 1972-73 में बॉम्बे के खिलाफ इस कारनामे को अंजाम दिया था।
बोल्ड कर लिए तीनों विकेट: रजनीश की हैट्रिक की खास बात ये रही कि उन्होंने तीनों खिलाड़ियों को बोल्ड आउट किया। रजनीश ने पारी के 101वें ओवर की पांचवीं गेंद पर पहले विकास मिश्रा को क्लीन बोल्ड किया, इसके बाद अगली गेंद पर उन्होंने नवदीप सैनी को भी बोल्ड कर दिया। रजनीश फिर से 103वां ओवर फेंकने आए और उन्होंने पहली ही गेंद पर ध्रुव शोरे को बोल्ड कर अपनी हैट्रिक पूरी की। रजनीश ने मैच में 24 ओवर में 59 रन देकर 6 विकेट झटके। रजनीश की शानदार गेंदबाजी के सामने दिल्ली की पूरी टीम सिर्फ 295 पर सिमट गई।
टीम इंडिया में मिलेगा मौका: रजनीश लंबे समय से लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। रजनीश ने आखिरी 7 पारियों में कुल 33 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 5 बार पारी में पांच या इससे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रजनीश के नाम 9 मैचों में 44 विकेट हैं। साफ है अगर रजनीश इसी तरह का प्रदर्शन करते रहे तो फिर वो दिन दूर नहीं जब वो भारतीय टीम की तरफ से खेलते दिखेंगे।