राजकोट | भारतीय विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा को उम्मीद है कि रणजी ट्राफी के फाइनल में उनके गेंदबाज सौराष्ट्र के अनुभवी खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा को जल्दी आउट करने में सफल होंगे। साहा ने कहा कि बंगाल के नये गेंदबाजों ने टेलीविजन पर पुजारा की काफी बल्लेबाजी देखी है जिससे वह उनके खिलाफ चक्रव्यूह रचने में सफल होंगे।
साहा के लिए 13 साल के करियर में यह पहली बार है जब वह प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट का फाइनल खेलेंगे और आकाश दीप, मुकेश कुमार तथा इशान पोरेल जैसे युवा गेंदबाजों को उनके अनुभव से काफी फायदा होगा।
साहा ने कहा, ‘‘ जो भी आखिर तक लड़ेगा वह जीतेगा। वे (बंगाल के खिलाड़ी) सभी अंतरराष्ट्रीय मैच देखते हैं। उन्हें पता है पुजारा को कैसे आउट करना है।’’ साहा के दोस्त अशोक डिंडा को अनुशासनात्मक कारणों से टीम से बाहर कर दिया लेकिन वह खुश है कि पोरेल, आकाश और मुकेश की तिकड़ी का प्रदर्शन शानदार रहा है।
उन्होंने कहा, ‘‘ पहले टीम कुछ खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन के दम पर नाकआउट तक पहुंच जाती थी। उदाहरण के लिए डिंडा ज्यादातर विकेट लेते थे उन्हें दूसरे छोर से कोई मदद नहीं मिलती थी। यह देखना शानदार है कि पोरेल, आकाश और मुकेश की तिकड़ी मैच जीतने वाला प्रदर्शन कर रही है।’’