Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. जिम्बाब्वे दौरे के लिए बांग्लादेश क्रिकेट टीम के गेंदबाजी सलाहकार बने रंगना हेराथ

जिम्बाब्वे दौरे के लिए बांग्लादेश क्रिकेट टीम के गेंदबाजी सलाहकार बने रंगना हेराथ

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) क्रिकेट ऑपरेशन के अध्यक्ष अकरम खान ने कहा कि हेराथ और प्रिंस दोनों को जिम्बाब्वे सीरीज के दौरान उनके प्रदर्शन के आधार पर लंबे कार्यकाल के लिए देखा जाएगा।  

Edited by: IANS
Published on: June 27, 2021 9:02 IST
Rangana Herath, Jon Lewis,Daniel Vettori, BCB Tigers, Bangladesh cricket, Ashwell Prince- India TV Hindi
Image Source : GETTY Rangana Herath

श्रीलंका के पूर्व स्पिन गेंदबाज रंगना हेराथ टी20 विश्व कप तक बांग्लादेश टीम के स्पिन गेंदबाजी सलाहकार और साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एशवेल प्रिंस को आने वाले जिम्बाब्वे दौरे के दौरान टीम का बल्लेबाजी सलाहकार नियुक्त किया गया है। बांग्लादेश का दौरा सात जुलाई से एकमात्र टेस्ट के साथ शुरू होगा जिसके बाद तीन वनडे मैच की सीरीज होगी और फिर तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी।

दोनों कोच सीधे जिम्बाब्वे जाएंगे जहां वह बांग्लादेश टीम के साथ जुड़ेंगे।

यह भी पढ़ें- इशांत शर्मा को उंगली में लगे टांके, डरहम कैंप से पहले ठीक होने की संभावना

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) क्रिकेट ऑपरेशन के अध्यक्ष अकरम खान ने कहा कि हेराथ और प्रिंस दोनों को जिम्बाब्वे सीरीज के दौरान उनके प्रदर्शन के आधार पर लंबे कार्यकाल के लिए देखा जाएगा।

अकरम ने क्रिकइंफो से कहा, "हमने प्रिंस की नियुक्ति पर कोच रसेल डॉमिंगो के साथ चर्चा की। वह जिम्बाब्वे दौरे पर हमारे साथ होंगे जिसके बाद हम फैसला लेंगे। हेराथ हमारे साथ टी20 विश्व कप तक रहेंगे। अगर चीजें सही रही तो हम इन्हें लंबे समय तक के विकल्प पर सोच सकते हैं।"

यह भी पढ़ें- कीवी गेंदबाज काइल जैमीसन को लेकर सचिन तेंदुलकर ने कह दी ये बड़ी बात

हेराथ ने 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था और वह न्यूजीलैंड के पूर्व स्पिनर डेनियल विटोरी की जगह लेंगे जिनका अनुबंध इस साल अप्रैल में खत्म हुआ है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement