Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. विजय हजारे ट्रॉफी से पहले मुंबई क्रिकेट टीम के कोच बने रमेश पोवार

विजय हजारे ट्रॉफी से पहले मुंबई क्रिकेट टीम के कोच बने रमेश पोवार

वेबसाइट क्रिकबज के अनुसार एमसीए के अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि भारतीय महिला टीम के पूर्व कोच पोवार इस सत्र के लिए मुंबई के कोच होंगे।

Reported by: IANS
Published : February 09, 2021 20:46 IST
Ramesh Powar appointed coach of Mumbai cricket team ahead of Vijay Hazare Trophy
Image Source : GETTY IMAGES Ramesh Powar appointed coach of Mumbai cricket team ahead of Vijay Hazare Trophy

मुंबई। टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर रमेश पोवार को मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने मुंबई टीम का नया कोच नियुक्त किया है। पोवार, अमित पगनिस की जगह मुंबई के कोच बने हैं जिन्होंने सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद अपने पद से इस्तीफा दिया था। 

ये भी पढ़ें - IND vs ENG : इस सीरीज में विराट कोहली लगाएंगे इतने शतक, वीवीएस लक्ष्मण ने की भविष्यवाणी

वेबसाइट क्रिकबज के अनुसार एमसीए के अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि भारतीय महिला टीम के पूर्व कोच पोवार इस सत्र के लिए मुंबई के कोच होंगे।

ये भी पढ़ें - IND vs ENG : अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ने से मात्र 8 विकेट दूर हैं जेम्स एंडरसन

पोवार ने क्रिकबज से कहा, "मैं एमसीए और सीआईसी का मेरी क्षमता पर भरोसा जताने के लिए आभारी हूं। मैं टीम में सकारात्मक माहौल तैयार करने और टीम को पॉजिटिव ब्रांड बनाने के लिए उत्सुक हूं जिसके लिए मुंबई की टीम जानी जाती है। मैं आगे के कार्यो के लिए तैयार हूं।"

ये भी पढ़ें - Australian Open 2021 : नडाल और बार्टी सीधे सेटों में जीते, सोफिया केनिन भी आगे बढ़ी

कोच के रुप में पोवार का पहला टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी होगा जिसमें मुंबई की टीम दिल्ली, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और पुड्डुचेरी के साथ ग्रुप-डी में है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement