Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तानी टीम के प्रदर्शन पर भड़के रमीज राजा, बाबर की कप्तानी पर उठाए सवाल

इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तानी टीम के प्रदर्शन पर भड़के रमीज राजा, बाबर की कप्तानी पर उठाए सवाल

पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड दौरे पर तीन वनडे और इतने ही टी-20 मैचों की सीरीज खेलने के लिए गई है। इस दौरान बाबर आजन की अगुआई वाली पाकिस्तानी टीम दो वनडे मैचों में हारकर सीरीज गंवा चुकी है।

Edited by: India TV Sports Desk
Updated : July 11, 2021 16:16 IST
Rameez Raja, Pakistan, England, Sports, cricket, India
Image Source : YOUTUBE Rameez Raja

इंग्लैड दौरे पर पाकिस्तान को लगातार दूसरे वनडे में मिली हार के बाद पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा ने टीम को जमकर लतारा है। रमीज ने अपने युट्यूब चैनल पर कहा की पाकिस्तान को इंग्लैंड की दूसरे दर्जे की टीम ने हराया है जो कि बेहद ही शर्मनाक है। 

पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड दौरे पर तीन वनडे और इतने ही टी-20 मैचों की सीरीज खेलने के लिए गई है। इस दौरान बाबर आजन की अगुआई वाली पाकिस्तानी टीम दो वनडे मैचों में हारकर सीरीज गंवा चुकी है।

यह भी पढ़ें- 20वें ग्रैंड स्लैम खिताब के साथ नडाल, फेडरर की बराबरी करना चाहेंगे नोवाक जोकोविच

पाकिस्तान की इस हार के बाद रमीज ने कहा, ''पाकिस्तान के लिए यह हार किसी भूकंप से कम नहीं है और इस भूकंप को आप रिक्टर स्केल पर नापेंगे तो यह 15 है। यह टीम के लिए एक बड़ी हार है और इसके बचाव में कुछ नहीं कहा जा सकता है। इंग्लैंड की मौजूदा टीम में से अगर बेन स्टोक्स को हटा दिया जाए तो बांकी कोई भी ऐसा खिलाड़ी नहीं जिन्हें आसानी से नेशनल टीम में जगह भी मिलेगी।''

उन्होंने आगे कहा, ''पाकिस्तान ने जिस तरह का खेल दिखाया वह बचाव करने लायक नहीं है। इस साल टी-20 वर्ल्ड कप होने वाला है और ऐसे में इस तरह का प्रदर्शन पाकिस्तान के फैन्स के लिए बिल्कुल ठीक नहीं हैं।'' 

यह भी पढ़ें- टोक्यो ओलंपिक हॉकी नियम : कोविड-19 से अगर एक फाइनलिस्ट बाहर हुई तो ऐसे होगा फैसला

आपको बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ लिमिटेड ओवरों की सीरीज से ठीक पहले इंग्लैंड के कुछ खिलाड़ी और कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। ऐसे में इंग्लैंड की टीम में 9 अनकैप्ड खिलाड़ियों को मौका दिया गया।

वहीं इयोन मोर्गन की जगह ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को टीम की कमान दी गई।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement