Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. शोएब अख्तर के बाद भारत-पाक क्रिकेट सीरीज के सपोर्ट में उतरे रमीज राजा

शोएब अख्तर के बाद भारत-पाक क्रिकेट सीरीज के सपोर्ट में उतरे रमीज राजा

रमीज ने कहा ''क्रिकेट में एक अनचाहा दबाव है। दोनों देशों के बीच सीरीज आपसी रिश्तों को बेहतर बनाएगी।''

Written by: India TV Sports Desk
Updated : April 13, 2020 10:50 IST
Rameez Raja comes in support of Indo-Pak cricket series after Shoaib Akhtar
Image Source : GETTY IMAGES Rameez Raja comes in support of Indo-Pak cricket series after Shoaib Akhtar

हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ जंग में धन जुटाने के लिए भारत-पाकिस्तान क्रिकेट सीरीज का प्रस्ताव रखा था। रावलपिंडी नाम से मशहूर इस गेंदबाज का यह प्रस्ताव भारतीय पूर्व खिलाड़ियों ने सिरे से खारिज कर दिया। कपिल देव ने तो यह तक कह दिया कि भारत को धन की जरूरत नहीं है।

अब पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी और मौजूदा कमेंटेटर रमीज राजा इस सीरीज के सपोर्ट में आए हैं। एक यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए रमीज ने कहा ''क्रिकेट में एक अनचाहा दबाव है। दोनों देशों के बीच सीरीज आपसी रिश्तों को बेहतर बनाएगी।''

उन्होंने कहा, ''मुझे समझ नहीं आता कि क्रिकेट में क्यों ये अनचाहा तनाव है। क्रिकेट के माध्यम से हम एक-दूसरे को समझ सकते हैं और सीख सकते हैं। मैं भारत-पाक सीरीज के लिए तैयार हूं।''

उन्होंने कहा  ''फैन्स चाहते हैं कि दोनों देशों के बीच तटस्थ स्थान पर सीरीज खेली जाए। हमें छोटे-छोटे कदम उठाने चाहिए। 2019 के विश्व कप में भारत-पाक का मैच हाई प्वाइंट था। ब्रॉडकास्टर और एडमिनिस्ट्रेटर्स को भारत-पाक मैचों की  जरूरत है।''

उल्लेखनीय है, कपिल देव के भारत को धन की जरूरत नहीं वाले बयान पर अख्तर ने जवाब देते हुए हाल ही में कहा था "मुझे नहीं लगता कि कपिल भाई समझ पाए कि मैं क्या कहना चाह रहा था। सभी लोग आर्थिक रूप से फंसने वाले हैं। यह समय हमें एक साथ रखने और राजस्व उत्पन्न करने का है। कपिल ने कहा कि उन्हें पैसे की ज़रूरत नहीं है और हां उन्हें नहीं होगा, लेकिन बाकी सभी को हैं। मुझे लगता है कि यह सुझाव जल्द ही ध्यान में आएगा।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement