Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. U 19, World Cup : बांग्लादेश ने किया बड़ा उलटफेर, क्वार्टरफाइनल में मेजबान साउथ अफ्रीका को 104 रनों से दी मात

U 19, World Cup : बांग्लादेश ने किया बड़ा उलटफेर, क्वार्टरफाइनल में मेजबान साउथ अफ्रीका को 104 रनों से दी मात

अंडर 19 विश्व कप के क्वाटरफाइनल मुकाबले में एक बड़ा उलटफेर करते हुए बांग्लादेश की टीम ने मेजबान साउथ अफ्रीका को 104 रनों के बड़े अंतर से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है।

Edited by: India TV Sports Desk
Updated : January 31, 2020 8:37 IST
Bangladesh vs South Africa,  Under-19s Super League Quarter-Final 3, BD19 vs SA19, Under-19s World C
Image Source : @CRICKETWORLDCUP TWITTER Bangladesh vs South Africa

अंडर 19 विश्व कप में एक बड़ा उलटफेर करते हुए बांग्लादेश ने मेजबान साउथ अफ्रीका को क्वाटरफाइनल मुकाबले में  104 रन से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर तनजीद हसन (80), शहादत हुसैन (74) और तौहीद हृदय (51) के अर्धशतकों की मदद से पांच विकेट पर 261 रन बनाये। 

साउथ अफ्रीकी गेंदबाजी प्रभावशाली प्रदर्शन नहीं कर पाये। बांग्लादेश के दो बल्लेबाज तो रन आउट हुए। ऑफ स्पिनर फेको मोलेटसेन ने 41 रन देकर दो जबकि टियान वान वुरेन ने 46 रन देकर एक विकेट लिया। 

इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों ने भी निराशाजनक प्रदर्शन किया। बायें हाथ के स्पिनर रकीबुल हसन ने 19 रन देकर पांच विकेट लिये जबकि तंजीम हसन साकिब ने दो विकेट हासिल किये जिससे बांग्लादेश ने साउथ अफ्रीका को 42.3 ओवर में 157 रन पर आउट कर दिया। 

मध्यक्रम के बल्लेबाज ल्यूक बियुफोर्ट ने साउथ अफ्रीका की तरफ से सर्वाधिक 60 रन बनाये जबकि जोनाथन बर्ड ने 35 रन का योगदान दिया। बांग्लादेश छह फरवरी को दूसरे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ेगा। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement