दुनिया की सबसे बड़ी टी20 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के आगामी सीजन की नीलामी चेन्नई में अब सम्पान्न हो गई है। जिसमें राजस्थान रॉयल्स ने नीलामी में सबसे महंगी बोली लगाते हुए क्रिस मॉरिस को अपने खेमें में शामिल किया। इतना ही नहीं इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स ने कई युवा खिलाड़ियों को भी टीम में शामिल किया है। जिसमें मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलने वाले हरफनमौला खिलाड़ी शिवम् दुबे भी शामिल हैं। जो पिछले साल विराट कोहली की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ( आरसीबी ) की तरफ से खेले थे। राजस्थान ने शिवम पर पैसे बरसाते हुए उन्हें 4।40 करोड़ में शामिल किया है।
वहीं दूसरी तरफ शिवम के अलावा सौराष्ट्र के तेज गेंदबाज चेतन सकारिया को एक करोड़ 20 लाख, केसी करियप्पा (20 लाख), लिआब लिविंग स्टोन, कुलदीप यादव, अफगानिस्तान के मुस्ताफिजुर रहमान को भी एक करोड़ रूपए देकर खरीदा है। इस तरह राजस्थान ने कुल 8 खिलाड़ी अपनी टीम में शामिल किए।
इस तरह अब राजस्थान की पूरी टीम सामने आ गई है। जिसमें काफी बैलेंस नजर आ रहा है।
नीलामी से पहले राजस्थान की टीम :- संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, जोस बटलर, महिपाल लोमरोर, मनन वोहरा, मयंक मार्कंडे, राहुल तेवतिया, रियान पराग, श्रेयस गोपाल, रॉबिन उथप्पा, जयदेव उनादकट, यशस्वी जायसवाल, अनुज रावत, कार्तिक त्यागी, कार्तिक त्यागी
नीलामी में खरीदे गये खिलाड़ी - शिवम दूबे (INR 4.40 Cr), क्रिस मॉरिस (INR 16.25 करोड़), मुस्तफिजुर रहमान (INR 1 करोड़), चेतन सकारिया (INR 1.20 Cr), केसी करियप्पा (INR 20 लाख), लियाम लिविंगस्टोन (INR 75 लाख), कुलदीप यादव (INR 20 लाख), आकाश सिंह (INR 20 लाख)
नीलामी के बाद राजस्थान की पूरी नई टीम :- संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, जोस बटलर, महिपाल लोमरोर, मनन वोहरा, मयंक मार्कंडे, राहुल तेवतिया, रियान पराग, श्रेयस गोपाल, रॉबिन उथप्पा, जयदेव उनादकट, यशस्वी जायसवाल, अनुज रावत, कार्तिक त्यागी, कार्तिक त्यागी, शिवम दूबे, क्रिस मॉरिस, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया, केसी करियप्पा, लियाम लिविंगस्टोन, कुलदीप यादव, आकाश सिंह
राजस्थान के पास बचे रूपए :- 13.65 करोड़ , जबकि सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी के लिए जगह बची हुई है और सभी विदेशी खिलाड़ी अब इस टीम के पूरे हो गये हैं।