राजकोट: मैन ऑफ द मैच मोर्ने मॉर्कल ने अपने IPL अनुभव का पूरा फ़ायदा उठाते हुए रविवार को यहां हुए तीसरे वनडे में टीम इंडिया को ऐसी शिकस्त दी जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर रहा था।
सपाट विकेट पर 270 रन का पीछा करते हुए एक समय भारत बहुत ही अच्छी स्थिति में था। उसने दो विकेट खोकर 193 रन बना लिए थे और क्रीज़ पर विराट कोहली और धोनी जमे हुए थे हालंकि दोनों ने 31 से 40 ओवर के बीच 54 बॉल खेली लेकिन 35 बॉल पर एक भी रन नहीं बना सके।
मॉर्कल ने अपने आठवे ओवर में सबसे पहले सेट बैट्मैन धोनी को निबटाकर कोहली के साथ उनकी जोड़ी को तोड़ दी। इसके बाद उन्होंने 46वे और अपने आख़िरी यानी 10वें ओवर में कोहली और फिर रहाणे को आउट कर मैच पूरी तरह साउथ अफ़्रीका के पक्ष में कर लिया।
मॉर्कल ने अपने 10 ओवर के कोटे में बल्लेबाज़ी के अनुकूल विकेट पर सिर्फ 39 रन देकर कुल चार विकेट लिए। इसके पहले उन्होंने शिखर धवन को आउट कर अपनी टीम को पहली सफलता दिलाई थी।
मॉर्कल पांच मैचों की वनडे सीरीज़ में अब तक तीन मैचों में सात विकेट ले चुके हैं।
इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका सीरीज़ में 2-1 से आगे हो गई है। अगला मैच 22 अक्टूबर को चेन्नई में होना है।
ये भी पढ़ें: राजकोट ODI: जब तीन बॉल ने बदल दिया मैच का रुख़