Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. तेंदुलकर को पछाड़ भारत के सबसे महान टेस्ट क्रिकेटर बने द्रविड़, ऑनलाइन पोल में हुआ खुलासा

तेंदुलकर को पछाड़ भारत के सबसे महान टेस्ट क्रिकेटर बने द्रविड़, ऑनलाइन पोल में हुआ खुलासा

पूर्व भारतीय बल्लेबाज राहुल द्रविड़ विजडन इंडिया द्वारा आयोजित एक ऑनलाइन पोल में पिछले 50 वर्षों में भारत के सबसे महान टेस्ट बल्लेबाज के तौर पर चुने गए हैं।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : June 24, 2020 16:29 IST
तेंदुलकर को पछाड़...
Image Source : GETTY IMAGES तेंदुलकर को पछाड़ भारत के सबसे महान टेस्ट खिलाड़ी बने द्रविड़, ऑनलाइन पोल में हुआ खुलासा

पूर्व भारतीय बल्लेबाज राहुल द्रविड़ विजडन इंडिया द्वारा आयोजित एक ऑनलाइन पोल में पिछले 50 वर्षों में भारत के सबसे महान टेस्ट बल्लेबाज के तौर पर चुने गए हैं। दिलचस्प बात ये है कि राहुल ने भारत के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को पछाड़ ये उपलब्धि हासिल की है।

विजडन इंडिया के अनुसार, फेसबुक पर आयोजित इस पोल में द्रविड़ को कुल 11,400 फैंस में से 52 प्रतिशत के वोट मिले। द्रविड़ शुरूआत में पीछे थे लेकिन अपने खेलने वाले दिनों की तरह ही उन्होंने अंत तक लड़ाई लड़ी और आखिरकार जीत दर्ज की।

इस ऑनलाइन पोल में 16 भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया गया था जिसमें से सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सुनील गावस्कर और विराट कोहली ही अंतिम चार में जगह बनाने में कामयाब रहे। गावस्कर कोहली को पीछे छोड़ तीसरा स्थान पर कब्जा जमाने में सफल रहे।

राहुल द्रविड़ ने 1996 से 2012 के बीच 164 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 52.31 की औसत से 13288 रन बनाए। वहीं, सचिन तेंदुलकर ने 1989 से 2013 के बीच 200 टेस्ट में 53.78 के औसत से 15921 रन बनाए। तेंदुलकर के नाम टेस्ट में 51 शतक जबकि द्रविड़ के नाम 36 टेस्ट शतक दर्ज हैं।

रन और रिकॉर्ड के मामलें में तेंदुलकर भले ही आगे हों, लेकिन द्रविड़ अपनी कठिन परिस्थितियों में शानदार बल्लेबाज बल्लेबाजी की शैली की वजह से प्रशंसकों के दिलों में जगह बनाने में सफल रहे। नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए द्रविड़ ने कई बार भारतीय टीम को संकट से बाहर निकालने में अहम भूमिका निभाई।

द्रविड़ ने विदेशी धरती पर 94 टेस्ट मैचों में 53.03 की औसत से 7690 रन बनाए। इसमें से 5443 रन उन्होंने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और वेस्ट इंडीज के खिलाफ कुल 64 टेस्ट में करीब 52 की औसत से बनाए।

तेंदुलकर ने भी 106 टेस्ट भारत के बाहर खेले और 54.74 की औसत से 8705 रन बनाए। इसमें 29 टेस्ट शतक भी शामिल हैं। ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज में 56 टेस्ट खेलते हुए उनका औसत करीब 49.79 का रहा।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement