भारतीय अंडर-19 टीम को क्रिकेट का ककहरा सीखाने वाले कोच राहुल द्रविड़ का जल्द ही प्रमोशन हो सकता है। उन्हें बीसीसीआई की बैंगलोर स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी का कार्यभार सौंपा जा सकता है। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक बीसीसीआई द्रविड़ को ‘डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट’ के पद पर नियुक्त कर सकती है।
पूर्व क्रिकेटर द्रविड़ फिलहाल अंडर-19 और इंडिया ए टीम के कोच की भूमिका निभा रहे हैं। इस वजह से घरेलू क्रिकेट और एनसीए पर उनका प्रभाव काफी ज्यादा है। रिपोर्ट के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त की गई सीओए जल्द ही इस नई भूमिका को लेकर विज्ञापन तैयार करेगी और द्रविड़ के उपलब्ध होते ही उन्हे इस पर नियुक्त किया जाएगा।
टीओआई को बयान में बोर्ड से जुड़े सूत्र ने कहा, “राहुल जूनियर क्रिकेट को लंबे समय से संभाल रहा है और उसके नतीजे बेहतरीन रहे हैं। ये स्वाभाविक है कि वो एनसीए से जुड़ रहा है। अब वो अकादमी में बड़ा बदलाव लाने के लिए तैयार है। जिस तरह का दृष्टिकोण उसके पास है, ये तय है कि ये भूमिका उसकी ही है, जब तक वो यहां रहेगा।”
इस तरह अगर द्रविड़ नेशनल क्रिकेट अकादमी का कार्यभार संभालते है तो कहा जा सकता है कि भारतीय क्रिकेट का भला ही होना है। क्योंकि द्रविड़ ने अंडर-19 में बहुत अच्छा काम किया है। देश को पृथ्वी शॉ, शुबमन गिल और शिवम् मावी जैसे होनहार क्रिकेटर उन्ही के मार्गदर्शन से मिलें है।