Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. राहुल द्रविड़ ने दी युजवेन्द्र चहल को सलाह लंबे फॉर्मेट में ज्यादा मैच खेले

राहुल द्रविड़ ने दी युजवेन्द्र चहल को सलाह लंबे फॉर्मेट में ज्यादा मैच खेले

पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि इस लेग स्पिनर के पास कौशल है और इसलिए उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ‘ए’सीरीज में खुद को साबित करने का मौका दिया गया है। 

Reported by: Bhasha
Published : August 08, 2018 12:01 IST
युजवेन्द्र चहल
Image Source : AP युजवेन्द्र चहल

बेंगलुरू: भारत ए के कोच राहुल द्रविड़ का मानना है कि सीमित ओवरों में बेहद सफल लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को लंबे प्रारूप में अनुभव हासिल करने के लिये इस प्रारूप में ज्यादा क्रिकेट खेलनी चाहिए। पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि इस लेग स्पिनर के पास कौशल है और इसलिए उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ‘ए’सीरीज में खुद को साबित करने का मौका दिया गया है। 

द्रविड़ ने कहा,‘‘चहल में भारतीय चयनकर्ता काफी दिलचस्पी ले रहे हैं और वे देखना चाहते हैं कि लाल गेंद से क्रिकेट खेलने पर वह कैसा प्रदर्शन करता है क्योंकि उसने अब तक इस तरह की क्रिकेट कम खेली है। इसलिए अच्छा है कि हमने उसे कुछ मौके दिये और उनके परिणाम अच्छे आये। इसलिए चहल जितना ज्यादा लाल गेंद से क्रिकेट खेलेगा वह उतना ज्यादा अनुभव हासिल करेगा। इसमें कोई शक नहीं है कि उसके पास कौशल है लेकिन उसे ज्यादा से ज्यादा मैच खेलने की जरूरत है।’’ 

इस दिग्गज बल्लेबाज ने भारत ए की दक्षिण अफ्रीका ए पर पारी और 30 रन से जीत के बाद मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ की भी तारीफ की। 

द्रविड़ ने मैच के बाद कहा,‘‘पिछले एक साल से उन्होंने अपने प्रदर्शन से दिखाया है कि वे बहुत अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं। उन्हें एक खिलाड़ी के रूप में आगे बढ़ते हुए देखना अच्छा है। मौका है या नहीं यह फैसला करना मेरा काम नहीं है लेकिन वे वास्तव में अच्छा खेल रहे हैं। इस मैच में मयंक अग्रवाल का प्रदर्शन बेजोड़ था और पृथ्वी हर स्तर पर लगातार सुधार कर रहा है।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement