Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. राहुल द्रविड़ बनें टीम इंडिया के कोच, न्यूजीलैंड सीरीज से शुरू करेंगे कार्यकाल

राहुल द्रविड़ बनें टीम इंडिया के कोच, न्यूजीलैंड सीरीज से शुरू करेंगे कार्यकाल

भारतीय पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के नए हेड कोच होंगे। बीसीसीआई ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।

Written by: India TV Sports Desk
Updated on: November 03, 2021 23:54 IST
Rahul Dravid became the coach of Team India, will start his tenure from this series- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Rahul Dravid became the coach of Team India, will start his tenure from this series

बीसीसीआई ने बुधवार को ऐलान किया कि भारतीय पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के नए हेड कोच होंगे। सुलक्षणा नाइक और आरपी सिंह की क्रिकेट सलाहकार समिति ने राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया (सीनियर पुरुष) का मुख्य कोच नियुक्त किया। भारत के पूर्व कप्तान न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी घरेलू श्रृंखला से कार्यभार संभालेंगे।

बीसीसीआई ने अपनी प्रेस रिलीज में लिखा "बोर्ड शास्त्री (पूर्व टीम निदेशक और मुख्य कोच),  बी अरुण (गेंदबाजी कोच), आर श्रीधर (क्षेत्ररक्षण कोच) और विक्रम राठौर (बल्लेबाजी कोच) को उनके सफल कार्यकाल के लिए बधाई देता है। शास्त्री के नेतृत्व में, भारतीय क्रिकेट टीम ने एक साहसिक और निडर दृष्टिकोण अपनाया और घर और बाहर दोनों स्थितियों में शानदार प्रदर्शन किया। भारत टेस्ट प्रारूप में शीर्ष स्थान पर चढ़ गया और इंग्लैंड में उद्घाटन विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बनाई।"

राहुल द्रविड़ के कोच बनने पर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा "बीसीसीआई ने राहुल द्रविड़ का भारत की सीनियर पुरुष टीम के मुख्य कोच के रूप में स्वागत किया। राहुल का खेल करियर शानदार रहा है और वह इस खेल के महान खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने विशिष्ट रूप से राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के प्रमुख के रूप में भारतीय क्रिकेट की सेवा की है। एनसीए में राहुल के प्रयास ने कई युवा क्रिकेट प्रतिभाओं का पोषण किया है जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व किया है। मुझे उम्मीद है कि उनका नया कार्यकाल भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement