नई दिल्ली: महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ को शनिवार को भारत की ए और अंडर-19 टीमों का कोच नियुक्त किया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव अनुराग ठाकुर ने एक संवाददाता सम्मेलन में इसकी पुष्टि की है।
इससे पहले इसी हफ्ते बोर्ड ने तीन लेंजड क्रिकेटरों सचिन तेंडुलकर, सौरभ गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण को मिलाकर एक सलाहकार समिति का गठन किया था। इनकी नियुक्ति के बाद से ही द्रविड़ को जूनियर टीम का कोच बनाए जाने की चर्चा शुरू हो गई थी।
बीसीसीआई ने राहुल के स्थानापन्न की घोषणा नहीं की है।
भारत को बांग्लादेश के साथ गुरुवार को एक टेस्ट मैच खेलना है। इसके बाद उसे तीन एकदिवसीय और एक टी-20 मैच भी खेलना है।