किसी भी युवा क्रिकेटर के लिए वह सबसे बेहतरीन पल होता है जब कोई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी उसके खिलाफ खेलने की इच्छा जताए। अगर वह खिलाड़ी विराट कोहली हो तो यह सोने पे सुहागा जैसा होगा। हाल ही में वेस्टइंडीज के ऑफ स्पिनर रहकीम कॉर्नवाल ने उस पल को अपनी सफलता का क्षण बताया है जब भारतीय कप्तान विराट कोहली ने उन्हें नेट्स में गेंदबाजी करने को कहा था।
चार साल पहले एक अनाधिकारिक मैच में विराट कोहली, अजिंक्या रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को आउट कर रहकीम ने भारतीय अखबारों में खूब सुर्खियां बटोरी थी। इस मैच के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने रहकीम को नेट्स में गेंदबाजी करने के लिए कहा था।
इस पल के बारे में ईएसपीएनक्रिकइन्फो से बात करते हुए रहकीम ने कहा "वह सेंट किट्स में एक प्रेसिडेंट इलेवन गेम में था। मुझे उस गेम में भी पांच विकेट मिले थे। मैंने कोहली को एलबीडब्ल्यू आउट किया और रहाणे को भी आउट किया था। वह थोड़ी सी उछाल के साथ बेसिक ऑफस्पिन डिलीवरी थी। उस मैच मैंने पुजारा को भी बोल्ड किया था - वह स्वीप शॉट खेलने का प्रयास कर रहे थे।"
ये भी पढ़ें - क्या दर्शकों की मौजूदगी में हो सकता है टी20 वर्ल्ड कप? क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दिया जवाब
रहकीम से पूछा गया कि जब कोहली ने उन्हें नेट प्रैक्टिस में गेंदबाजी करने को कहा तो उन्हें कैसा लगा? इस पर उन्होंने कहा 'मैंने इसे सफलता के क्षण के रूप में देखा जब दुनिया का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज ने आपसे नेट्स में गेंदबाजी करने को कहा हो।'
रहकीम ने आगे कहा 'आप बहुत कुछ सीखते हो। हर जगह गेंद डालने से ज्यादा लाइन और लेथ पर बने रहने के लिए बहुत सारे धैर्य की जरूरत होती है।'
बता दें, रहकीम ने पिछले साल भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में डेब्यू किया था। उस सीरीज के दूसरे मैच में उन्होंने पुजारा, जडेजा और शमी को आउट भी किया था। इसके बाद उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट मैच में 10 विकेट भी झटके थे।
रहकीम अगले महीने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में भी वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा है।