Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. वीडियो: कैरिबियन प्रीमियर लीग में 140 किलो के क्रिकेटर ने जड़ दिए 6 छक्के

वीडियो: कैरिबियन प्रीमियर लीग में 140 किलो के क्रिकेटर ने जड़ दिए 6 छक्के

24 साल के रहकीम कॉर्नवाल अपने खेल के साथ-साथ अपने वजन की वजह से भी चर्चा में हैं। 6 फुट 5 इंच के कॉर्नवाल का वजन 140 किलो है।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : June 02, 2022 19:27 IST
 Cornwall
Cornwall

नई दिल्ली: कैरेबियन प्रीमियर लीग में वेस्टइंडीज का एक 24 साल का युवा खिलाड़ी जमकर सुर्खियां बटोर रहा है। जी हां 24 साल के रहकीम कॉर्नवाल अपने खेल के साथ-साथ अपने वजन की वजह से भी चर्चा में हैं। 6 फुट 5 इंच के कॉर्नवाल का वजन 140 किलो है। लेकिन इतना भारी शरीर होने के बावजूद भी इसका असर उनके खेल पर नहीं पड़ता।

रहकीम कॉर्नवाल बरमुडा ड्वेंस लेवररॉक के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं। जिन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से ही पिछले दो सालों में कमाल का प्रदर्शन किया है। कॉर्नवाल ने सीपीएल में भी अपनी शानदार पारी से क्रिकेट फैंस का खूब मनोरंजन किया। सीपीएल में रहकीम कॉर्नवाल ने सेंट लूसिया के लिए 44 गेंदों पर 78 रनों की शानदार पारी खेली हालांकि उनके अलावा लूसिया का कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक सका। रहकीम कॉर्नवाल किरोन पोलार्ड की गेंद पर रिटायर्ड हर्ट हो गए। उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 6 छक्के लगाए। वैसे यह कॉर्नवाल की सीपीएल में पहली फिफ्टी थी।

कैरेबियन प्रीमियर लीग के 27वें मैच में बारबडोस ट्राइडेंट्स ने सेंट लूसिया स्टार्स को 29 रनों से हरा दिया। बारबडोस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 195 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में सेंट लूसिया की टीम 4 विकेट के नुकसान पर 166 रन ही बना पाई। बारबडोस के लिए ड्वेन स्मिथ ने 103 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली। शानदार शतक के लिए ड्वेन स्मिथ को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। प्वाइंट्स टेबल में सेंट लूसिया की टीम अब आखिरी पायदान पर खिसक गई है। जबकि बारबडोस की टीम 5वें नंबर पर है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement