वेस्टइंडीज के भारी भरकम खिलाड़ी रहकीम कॉर्नवाल के शानदार गेंदबाजी की बदौलत अफगनिस्तान की टीम अपनी पहली में 187 रन पर ऑलआउट हो गई। कॉर्नवाल ने पहली पारी में कुल 7 विकेट लिए। इस दौरान कॉर्नवाल ने 25.3 ओवर में 75 रन खर्च किए जिसमें पांच मेडन ओवर भी रहा। इसके साथ ही कॉर्नवाल साल 2019 में भारतीय सरजमीं पर किसी टेस्ट मैच की पहली पारी सबसे बेहतरीन गेंदबाजी करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
इस मामले में कॉर्नवाल ने भारत के ही स्टार फिरकी गेंदबाज आर अश्विन को पीछे छोड़ा है। अश्विन इस साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मुकाबले में पहली पारी में 46.2 ओवर में 145 रन खर्च कर 7 विकेट लिए थे जिसमें 11 मेडन शामिल थे।
कॉर्नवाल के आंकड़े जैक नोर्जिया के बाद विंडीज स्पिनर द्वारा टेस्ट मैच की पहली पारी में सर्वश्रेष्ठ आंकड़े हैं। जैक ने 48 साल पहले भारत के खिलाफ 95 रन देकर नौ विकेट लिए थे।
इसके अलावा वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने दो और जोमेल वारिकेन ने एक विकेट लिया।
वहीं अफगानिस्तान के 187 रनों के जवाब में वेस्टइंडीज की टीम ने 22 ओवर में 2 विकेट खोकर 68 रन बना लिए हैं। वेस्टइंडीज अभी अफगानिस्तान से 119 रन पीछे हैं जबकि उसके 8 विकेट अभी शेष है।
वेस्टइंडीज के लिए जॉन कैम्पवेल 30 और शमराह ब्रुक्स 19 रन बनाकर क्रिज पर मौजूद हैं। वहीं दो आउट बल्लेबाज क्रेग ब्रेथवेट (11) और शाई होप (7) हैं।
अफगानिस्तान के लिए आमिर हमजा और कप्तान राशिद खान ने एक-एक विकेट लिया।