Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. हरारे वनडे: करीबी जीत के बाद रहाणे ने की टीम की तारीफ

हरारे वनडे: करीबी जीत के बाद रहाणे ने की टीम की तारीफ

हरारे: भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा कि जिंबाब्वे के कप्तान एल्टन चिगुंबुरा तीन मैचों की श्रृंखला के पहले वनडे में आज जब यहां मेजबान टीम को लक्ष्य के करीब ले जा रहे थे तो

India TV News Desk
Updated on: July 11, 2015 12:08 IST
करीबी जीत के बाद रहाणे...- India TV Hindi
करीबी जीत के बाद रहाणे ने की टीम की तारीफ

हरारे: भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा कि जिंबाब्वे के कप्तान एल्टन चिगुंबुरा तीन मैचों की श्रृंखला के पहले वनडे में आज जब यहां मेजबान टीम को लक्ष्य के करीब ले जा रहे थे तो भावनाओं को काबू में रखना मुश्किल था।

चिगुंबुरा ने अपने करियर का दूसरा वनडे शतक जड़ा लेकिन उनकी टीम 256 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चार रन से हार गई।

स्टार खिलाडि़यों की गैरमौजूदगी वाली भारतीय टीम की अगुआई कर रहे रहाणे ने कहा, मैं धैर्य बरकरार रखने की कोशिश कर रहा था लेकिन अंदर से काफी नर्वस था। एल्टन चिगुंबुरा ने जिस तरह बल्लेबाजी की इस मैच को कोई भी जीत सकता था। बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को श्रेय जाता है।

रहाणे ने कहा, मुझे खुशी है कि आज सभी खिलाडि़यों ने अच्छा प्रदर्शन किया। :अंबाती: रायुडू ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की क्योंकि शुरूआत में विकेट आसान नहीं था। वह जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहा था उसे ड्रेसिंग रूम से देखना शानदार था। उसके और :स्टुअर्ट: बिन्नी के बीच साझेदारी शानदार रही।

रहाणे का मानना है कि 255 का स्कोर प्रतिस्पर्धी था।

उन्होंने कहा, हमें पता था कि हमारा क्षेत्ररक्षण अच्छा है। इस तरह से स्कोर में 10 से 15 अतिरिक्त रन जुड़ सकते हैं। भज्जी पा :हरभजन सिंह: और अक्षर :पटेल: को श्रेय जाता है, उन्होंने अच्छी गेंदबाजी और और बाद में धवल कुलकर्णी और भुवनेश्वर कुमार ने दबाव में अच्छी गेंदबाजी की।

नाबाद 104 रन की पारी खेलने के बावजूद टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहने से चिगंुबुरा निराश दिखे और उन्हौंने उम्मीद जताई कि गलती से सीखेंगे और अगले मैच में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।

उन्होंने कहा, इतना करीब आने के बाद मैच गंवाना निराशाजनक है। यह ऐसी चीज है जिससे हम सीख सकते हैं। मुझे लगता है कि यह बल्लेबाजी के लिए अच्छा विकेट था लेकिन हम विकेट गंवाते चले गए।

चिगुंबुरा ने कहा, आज समूह में विकेट गंवाने के कारण अंतर पैदा हुआ। रन बनाना अच्छा रहा और उम्मीद करता हूं कि मैं यह प्रदर्शन जारी रखूंगा और टीम को जीत दिलाउंगा।

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement