Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. अजिंक्य रहाणे की कप्तानी के मुरीद हुए इयान चैपल, तारीफ में कह दी यह बात

अजिंक्य रहाणे की कप्तानी के मुरीद हुए इयान चैपल, तारीफ में कह दी यह बात

रहाणे की कप्तानी में भारत ने मेलबर्न टेस्ट में मेजबान टीम को 8 विकेट से हराया था। इस मुकाबले में ना तो विराट कोहली, रोहित शर्मा, इशांत शर्मा और ना ही मोहम्मद शमी थे।

Edited by: India TV Sports Desk
Published : January 03, 2021 11:19 IST
Ajinkya Rahane, India, Ian Chappell, Australia, Test cricket
Image Source : GETTY IMAGES Ajinkya Rahane

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने भारतीय क्रिकेटर अजिंक्य की जमकर तारीफ की है और कहा है कि वह बहादुर, निडर और क्रिकेट टीम का नेतृत्व करने के लिए जन्म लिया है। चैपल ने यह बात ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली बॉक्सिंग डे टेस्ट में मिली जीत के बाद कही, जिसमें रहाणे ने भारतीय टीम की कप्तानी की थी।

रहाणे की कप्तानी में भारत ने मेलबर्न टेस्ट में मेजबान टीम को 8 विकेट से हराया था। इस मुकाबले में ना तो विराट कोहली, रोहित शर्मा, इशांत शर्मा और ना ही मोहम्मद शमी थे, जबकि इससे पहले मुकाबले में विराट कोहली की कप्तानी में एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया महज 36 रन पर ऑलआउट गई थी। 

यह भी पढ़ें- मैथ्यू वेड को है भरोसा, तीसरे टेस्ट में अश्विन के खिलाफ दमदार वापसी करेंगे स्मिथ

ईएसपीएन क्रिकइंफो से बात करते हुए चैपल ने कहा, ''इसमें कोई शक नहीं है कि रहाणे ने मेलबर्न में जिस तरह की कप्तानी की वह बेहतरीन था। सिर्फ इस मैच में ही नहीं उन्होंने साल 2017 में धर्मशाला टेस्ट में यह साबित कर दिया कि उनमें कप्तानी के खास गुर हैं।''

उन्होंने कहा, ''ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रहाणे ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में जिस तरह से उन्होंने रविंद्र जडेजा का इस्तेमाल किया और खुद उनके साथ बल्लेबाजी कर एक साझेदारी तैयार कि इससे साफ पता चलता है कि उनमें कप्तानी करने की कितनी सूझ-बूझ है।''

चैपल ने धर्मशाला टेस्ट को याद कर कहा, ''मुझे याद है धर्मशाला टेस्ट में मैंने रहाणे को पहली बार कप्तानी करते हुए देखा था। इस मैच में उन्होंने कुलदीप यादव को टेस्ट में डेब्यू का मौका दिया। एक समय पर डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ के बीच बेहतरीन साझेदारी पनप चुकी थी और वह दोनों बल्लेबाज सेट थे लेकिन रहाणे उसे तोड़ने के लिए कुलदीप को गेंद थमाई। कुलदीप का यह डेब्यू मैच था लेकिन राहणे ने बहादुरी दिखाई और कुलदीप पर भरोसा जताया।''

यह भी पढ़ें- Ind vs Aus : ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर क्यों फ्लॉप हो रहे हैं मयंक अग्रवाल, गावस्कर ने बताया कारण

उन्होंने कहा, ''रहाणे की यह रणनीति काम कर गई और कुलदीप ने पहले स्लिप में वार्नर को कैच आउट कराया। इस तरह से वार्नर और स्मिथ के बढ़ती साझेदारी को वह तोड़ने में कामयाब रहे थे।

इसके अलावा चैपल ने विराट कोहली को लेकर भी अपनी बात रखी और कहा कि भारतीय जानता है कि कोहली का कोई दूसरा विकल्प नहीं है लेकिन इसके बावजूद टीम में ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं जो दुनिया के किसी भी विपक्षी के खिलाफ जीतने की क्षमता रखते हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement