Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले कोहली ने की रहाणे की कप्तानी की जमकर तारीफ

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले कोहली ने की रहाणे की कप्तानी की जमकर तारीफ

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले भारत के कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को अजिंक्य रहाणे की कप्तानी की जमकर तारीफ की। 

Written by: India TV Sports Desk
Published on: February 04, 2021 19:01 IST
इंग्लैंड के खिलाफ...- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले कोहली ने की रहाणे की कप्तानी की जमकर तारीफ

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले भारत के कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को अजिंक्य रहाणे की कप्तानी की जमकर तारीफ की। रहाणे की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से मात देने में सफलता हासिल की थी।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रहाणे ने भारत की कप्तानी उस वक्त संभाली थी जब कोहली पिछले साल दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद पितृत्व अवकाश पर चले गए थे। बतौर कप्तान रहाणे ने भारत को पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया पर ऐतिहासिक सीरीज में जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की।

रहाणे ने बुधवार को कहा था कि उन्हें उपकप्तानी करने में कोई दिक्कत नहीं है क्योंकि कप्तान कोहली नियमित रूप से टीम की अगुवाई करते हैं। वहीं, कोहली का कहना है कि रहाणे और उनके बीच का रिश्ता गहरा और विश्वास पर आधारित है। भारत के कप्तान ने यह भी बताया कि रहाणे मैच के दौरान उनकी मदद करने के लिए इनपुट और सुझावों के साथ हमेशा तैयार रहते हैं।

सिर्फ 12 गेंदों में तूफानी फिफ्टी जड़ते हुए बल्लेबाज ने 4.3 ओवर में ही मैच कर दिया खत्म, देखें Video

कोहली ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "ड्रेसिंग रूम के अंदर क्या होता है, इसकी तुलना में चीजें बाहर से बहुत अलग होती हैं। तथ्य यह है कि जिन (रहाणे) का उल्लेख सिर्फ मेरे और उनके (रहाणे) के बीच ही नहीं है, बल्कि पूरी टीम और आपसी भरोसे पर आधारित है।"

उन्होंने कहा, "हम सभी का प्रमुख लक्ष्य भारत को जीत दिलाना होता है। उन्होंने (रहाणे) शानदार तरीके से ऑस्ट्रेलिया में अपनी जिम्मेदारी निभाई। यह देखना आश्चर्यजनक था कि उन्होंने टीम को ऑस्ट्रेलिया में जीत की ओर कैसे अग्रसर किया। हमने हमेशा एक-दूसरे के साथ बल्लेबाजी का आनंद लिया है।"

IND vs ENG : भारत के सामने अपने 100वें टेस्ट मैच को लेकर काफी उत्साहित हैं रूट, दिया ये बयान

कोहली ने कहा, "यह आपसी सम्मान है, मैदान पर और मैदान के बाहर भरोसे पर आधारित है। रहाणे के पास मैच की विभिन्न परिस्थितियों में अपने इनपुट देने की क्षमता है। मैं उनके साथ बहुत सी चीजों पर चर्चा करता हूं ताकि अधिक स्पष्टता हो कि हमने एक साथ कैसे काम किया और यह भारतीय टीम की सफलता का एक बड़ा कारण है।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement