Monday, November 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. 3टीसी सोलिडेरिटी कप में हिस्सा नहीं लेंगे कगिसो रबाडा और क्रिस मौरिस

3टीसी सोलिडेरिटी कप में हिस्सा नहीं लेंगे कगिसो रबाडा और क्रिस मौरिस

ईसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार 33 वर्षीय मौरिस सुपरस्पोर्ट पार्क में होने वाले मुकाबले के लिये उपलब्ध नहीं रहेंगे। इन तीनों खिलाड़ियों की जगह साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मखाया एनटीनी के बेटे थांडो एनटीनी (किंगफिशर्स), ब्योन फोर्टिन (ईगल्स) और गेराल्ड कोएट्जी (किंगफिशर्स) को टीमों से जोड़ा गया है।

Edited by: Bhasha
Published on: July 16, 2020 11:42 IST
Kagiso Rabada, Chris Morris, South Africa, AB de Villiers, 3TeamCricket, 3TC, Quinton De Kock- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Kagiso Rabada

साउथ अफ्रीका के शीर्ष तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा और ऑलराउंडर क्रिस मौरिस पहले 3टीमक्रिकेट (3टीसी) सोलिडेरिटी कप में नहीं खेल पाएंगे। शनिवार को सेंचुरियन में होने वाले इस मुकाबले से देश में क्रिकेट की वापसी भी होगी। रबाडा को इस मैच में किंगफिशर्स की अगुवाई करनी थी लेकिन वह और मध्यम गति के गेंदबाज सिसांडा मगाला किसी पारिवारिक सदस्य की मौत के कारण इससे हट गये हैं। 

ईसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार 33 वर्षीय मौरिस सुपरस्पोर्ट पार्क में होने वाले मुकाबले के लिये उपलब्ध नहीं रहेंगे। इन तीनों खिलाड़ियों की जगह साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मखाया एनटीनी के बेटे थांडो एनटीनी (किंगफिशर्स), ब्योन फोर्टिन (ईगल्स) और गेराल्ड कोएट्जी (किंगफिशर्स) को टीमों से जोड़ा गया है। 

रबाडा की अनुपस्थिति में हेनिरक क्लासेन किंगफिशर्स की अगुवाई करेंगे। एबी डिविलियर्स (ईगल्स) और क्विंटन डिकाक (काइट्स) अन्य कप्तान है। यह मुकाबला पहले 27 जून को होना था लेकिन कोविड-19 महामारी को देखते हुए इसे टाल दिया गया था। 

सोलिडेरिटी कप में दक्षिण अफ्रीका के चोटी 24 क्रिकेटर भाग लेंगे जिन्हें तीन टीमों में बांटा गया है। ये तीनों टीमें एक ही मैच में खेलेंगी। प्रत्येक टीम में आठ खिलाड़ी होंगे और मैच दो हिस्सों में होगा। 

इसमें प्रत्येक हिस्से में 18 – 18 ओवर होंगे। प्रत्येक टीम 12 ओवर बल्लेबाजी करेगी लेकिन यह छह – छह ओवर के दो हिस्सों में बंटी होगी। इस तरह से प्रत्येक टीम एक दूसरे का सामना करेगी। 

टीमें इस प्रकार हैं : 

काइट्स : क्विंटन डिकॉक (कप्तान), तेम्बा बावुमा, जॉन-जॉन स्मट्स, डेविड मिलर, ड्वेन प्रीटोरियस, लुथो सिपामला, बेउरन हेंड्रिक्स, एनरिच नॉर्टे। 

किंगफिशर : हेनरिक क्लासेन (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, जानमैन मालन, फाफ डु प्लेसिस, थांडो एनटीनी, गेराल्ड कोएट्ज़ी, ग्लेंटन स्टुअरमैन, तबरेज शम्सी ईगल्स : 

एबी डिविलियर्स (कप्तान), एडेन मार्कराम, रासी वैन डेर डूसेन, काइल वेर्रेने, एंडिले फेलुकवायो, ब्योर्न फोर्टिन, जूनियर डाला, लुंगी एनगिडी। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement