क्रिकेट के गेम में DRS आने से खिलाड़ियों को काफी फायदा हुआ है। इसमें खिलाड़ी मैदान पर खड़े अंपायर के फैसले को चुनौती दे सकता है, लेकिन क्या कभी आपने इसे गली क्रिकेट में इस्तेमाल होते देखा है? अब आप सोच रहे होंगे कि गली क्रिकेट में ये कैसे इस्तेमाल हो सकता है। इसमें तो कई सारी तकनीक का इस्तेमाल जो होता है।
लेकिन भारतीय स्पिनर आर अश्विन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें गली क्रिकेट खेल रहे बच्चे DRS का इस्तेमाल करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए अश्विन ने लिखा 'इसे देख कर हंसी नहीं रोक पा रहा हूं।'
देखें वीडियो-
अगर इस समय देश में कोरोनावायरस बीमारी ना फैली होती तो हमें आईपीएल 13 का विजेता मिल गया होता, लेकिन इस महामारी की वजह से आईपीएल 2020 अनिश्चित काल के लिए स्थगित हो गया है। पिछले साल आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी करने वाले अश्विन इन साल दिल्ली की तरफ से खेलने वाले थे। हाल ही में उन्होंने खुलासा किया था कि वह क्यों पंजाब को छोड़कर दिल्ली की टीम में शामिल हुए थे।
ये भी पढ़ें - पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई इस पारी को विराट कोहली ने बताया करियर की 'गेम चेंजर'
दिल्ली कैपिटल्स के साथ बातचीत में अश्विन ने कहा था, ''वह खिताब के लिए उन्हें फ्रंट रनर बनाने के इरादे से दिल्ली में शामिल हुए हैं। मैं एक फ्रेंचाइजी में आ रहा था जिसने पिछले सीजन में प्लेऑफ़ के लिए क्वॉलिफाई किया था। इस टीम में ऋषभ (पंत) और पृथ्वी (शॉ) सहित कुछ बहुत ही रोमांचक खिलाड़ी हैं। मुझे लगा कि मैं अपने अनुभव का इस्तेमाल फ्रेंचाइजी के लिए कर सकता हूं और टीम को और बेहतर बना सकता हूं। अगर मैं गेंदबाजी को मजबूत करने में मदद कर पाता हूं तो हम टाइटल के फ्रंट रनर्स बन सकते हैं। मैं इसी सोच के साथ इस टीम में आया हूं।''
गौरतलब है कि अश्विन को आईपीएल नीलामी 2018 में किंग्स इलेवन पंजाब ने 7.6 करोड़ रुपये में खरीदा था। इस टीम के लिए अश्विन ने दो साल कप्तान की भूमिका निभाई। अश्विन की कप्तानी में आईपीएल 2018 में किंग्स इलेवन पंजाब ने शानदार शुरुआत की, लेकिन दूसरे हाफ में टीम प्लेऑफ में क्वॉलिफाई करने मे नाकाम रही। आईपीएल 2019 में भी टीम का परफॉर्मेंस काफी खराब रहा।