Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL 2019, DC vs KXIP: हमें लय में आने की जरूरत है : आर अश्विन

IPL 2019, DC vs KXIP: हमें लय में आने की जरूरत है : आर अश्विन

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार झेलने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि उनकी टीम को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बाकी बचे मौचों में जीत की लय पकड़नी होगी। 

Reported by: IANS
Published : April 21, 2019 14:26 IST
R Ashwin Delhi Capitals Kings XI Punjab IPL 2019
Image Source : PTI R Ashwin Delhi Capitals Kings XI Punjab IPL 2019

नई दिल्ली। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार झेलने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि उनकी टीम को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बाकी बचे मौचों में जीत की लय पकड़नी होगी। पंजाब को शनिवार को यहां फिरोज शाह कोटला मैदान पर खेले गए मैच में दिल्ली ने पांच विकेट से शिकस्त दी। 

मैच के बाद अश्विन ने कहा, "यह टूर्नामेंट एक साथ जीत दर्ज करने के बारे में है और अब हमें लय पकड़नी होगी।" क्रिस गेल की 37 गेंदों पर 69 रनों की पारी के बावजूद पंजाब की टीम सात विकेट के नुकसान पर 163 रन ही बना पाई। कप्तान ने माना कि ओस की वजह से उनकी टीम उपयुक्त रन नहीं बना पाई। 

अश्विन ने कहा, "स्पिन गेंदबाजों के लिए गेंद को पकड़ना मुश्किल हो रहा था। गेल की दमदार पारी के बावजूद हमने बीच के ओवरों में बहुत विकेट खो दिए।" पंजाब की टीम इस हार के बाद तालिका में 10 अंकों के साथ चौथे स्थान पर काबिज है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement