Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs AUS : R Ashwin ने ऑस्ट्रेलिया में डे नाइट मैच खेलते हुए रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले विजिटिंग स्पिनर

IND vs AUS : R Ashwin ने ऑस्ट्रेलिया में डे नाइट मैच खेलते हुए रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले विजिटिंग स्पिनर

अश्विन ने इस मैच में 4 विकेट लिए और वह ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाले स्पिनर्स में सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

Written by: Lokesh Khera @lokeshkhera29
Updated : December 18, 2020 23:23 IST
R Ashwin created history by playing Day Night match in Australia, became the first visiting spinner
Image Source : GETTY IMAGES R Ashwin created history by playing Day Night match in Australia, became the first visiting spinner 

ऑफ स्पिनर आर अश्विन की गिनती भारत के सफल स्पिनर्स में की जाती है। अश्विन भारतीय लिमिटेड ओवर टीम में तो अपनी जगह नहीं बना पा रहे हैं, लेकिन वह लगातार टेस्ट टीम का हिस्सा जरूर बने हुए हैं। अगर मैच भारत में हो रहा होता है तो उनकी भूमिका अहम हो जाती है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पिंक बॉल टेस्ट मैच से पहले उनके प्लेइंग इलेवन में खेलने पर असमंजस था।

ऑस्ट्रेलिया में पिंक बॉल टेस्ट मैच में हमेशा तेज गेंदबाजों की तूती बोलती है, अगर वह किसी स्पिनर ने अपना परचम लहराया है तो वह है नाथन लायन। विजिटिंग स्पिनर हर बार ऑस्ट्रेलिया में खेले गए डे नाइट टेस्ट मैच में फेल हुए हैं, ऐसे में क्रिकेट के गलियारों में बातें चल रही थी कि भारत चार तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकती है, लेकिन कोहली ने अश्विन पर भरोसा जताया और अश्विन उस भरोसे पर खड़े उतरे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लाजवाब प्रदर्शन कर उन्होंने यह बता दिया है कि टेस्ट मैच देश में हो या विदेश में भारतीय टीम को उनकी जरूरत पड़ेगी ही।

एडिलेड टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने लाजवाब प्रदर्शन करते हुए मेजबानों पर अपना शिकंजा कस लिया है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी मे 191 रनों पर ढेर कर 53 रन की बढ़त बना ली है। भारत की ओर से आर अश्विन ने सबसे अधिक 4 विकेट लेते हुए इतिहास रच दिया है।

ये भी पढ़ें - IND vs AUS 1st Test Day 2 : गेंदबाजों के लावाजब प्रदर्शन से भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर कसा शिकंजा

अश्विन ने इस मैच में 4 विकेट लिए और वह ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाले स्पिनर्स में सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर डे-नाइट टेस्ट मैच खेलते हुए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

Player Overs Mdns Runs Wkts Econ Inns Opposition Ground
R Ashwin (INDIA) 18 3 55 4 3.05 2 v Australia Adelaide
MD Craig (NZ) 10 1 53 2 5.3 2 v Australia Adelaide
MDK Perera (SL) 32.2 9 84 2 2.59 2 v Australia Brisbane
Yasir Shah (PAK) 43.1 6 129 2 2.98 1 v Australia Brisbane

वहीं ऑस्ट्रेलिया डे नाइट टेस्ट मैच में अश्विन एक इनिंग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। उनसे आगे सिर्फ नाथन लायन ही है जिन्होंने एक इनिंग में 5 विकेट झटके हुए हैं।

Player Overs Mdns Runs Wkts Econ Inns Opposition Ground
NM Lyon (AUS) 25 7 69 5 2.76 3 v Pakistan Adelaide
R Ashwin (INDIA) 18 3 55 4 3.05 2 v Australia Adelaide
NM Lyon (AUS) 24.1 5 60 4 2.48 2 v England Adelaide
NM Lyon (AUS) 22.3 3 63 4 2.8 4 v New Zealand Perth
NM Lyon (AUS) 21 4 60 3 2.85 3 v South Africa Adelaide

ये भी पढ़ें - IND vs AUS : फटे हुए जूते के साथ ऑस्ट्रेलिया में गेंदबाजी करते दिखे मोहम्मद शमी, जानें क्या है कारण?

अश्विन का ऑस्ट्रेलिया में यह अब तक का बेस्ट परफॉर्मेंस भी है। इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के देश में 105 रन देकर 4 विकेट  झटके थे।

Overs Mdns Runs Wkts BBI Econ Opposition Ground Start Date
18 3 55 4 4/55 3.05 v Australia Adelaide 17-Dec-20
66 10 247 5 4/105 3.74 v Australia Sydney 6-Jan-15
86.5 22 149 6 3-57 1.71 v Australia Adelaide 6-Dec-18
51 7 141 4 3-81 2.76 v Australia Melbourne 26-Dec-11

वहीं बात करें आर अश्विन और नाथन लायन के स्ट्राइकरेट की तो अश्विन इस मामले में ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर से आगे हैं। अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस इनिंग में जहां 27 के स्ट्राइकरेट के साथ विकेट चटकाए हैं, वहीं लायन का ऑस्ट्रेलिया में डे नाइट टेस्ट मैच खेलते हुए न्यूनतम स्ट्राइकरेट 30 का रहा है।

अश्विन ने अपने इस लाजवाब प्रदर्शन से यह बता दिया है कि वह भारत में ही नहीं बल्कि बाहर जाकर भी अपनी गेंदबाजी से धमाल मचा सकते हैं।

उल्लेखनीय है, दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर 9 रन बना लिए हैं। भारत को एकमात्र झटका पृथ्वी शॉ के रूप में लगा जिन्हें पैट कमिंस ने 4 के निजी स्कोर पर बोल्ड किया।

ये भी पढ़ें - Ind vs Aus : पोंटिंग ने माना, टीम इंडिया के लिए टेस्ट सीरीज में घातक साबित होगा ये गेंदबाज

अगर भारत को यह टेस्ट मैच जीतना है तो उन्हें कल पूरा दिन बल्लेबाजी करनी होगी। बता दें, अगर भारत इस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को मात देता है तो वह पहली ऐसी टीम बन जाएगी जिसने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर पर डे नाइट टेस्ट मैच हराया हो।

ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक अपने घर पर 7 डे नाइट टेस्ट मैच खेले हैं और एक भी मुकाबले में उन्होंने हार का सामना नहीं किया है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement