साउथ अफ्रीका के सीमित ओवरों के कप्तान क्विंटन डी कॉक और तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी 2019/20 क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) मेंस इंटरनेशनल अवार्ड्स में सबसे ज्यादा नॉमिनेशन पाने वाले खिलाड़ी हैं। लही, ऑलराउंडर मारिजाने कप्प और बल्लेबाज लॉरा वोल्वार्ड्ट महिला वर्ग में चार श्रेणियों में नॉमिनेशन पाने में सफल रही हैं।
क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने अपने बयान में कहा, "पिछले एक साल में दक्षिण अफ्रीका के लिए शीर्ष प्रदर्शन करने वाले पेशेवर क्रिकेटरों को सम्मानित करने का उल्लासपूर्ण आयोजन शनिवार, 4 जुलाई 2020 को एक आभासी समारोह में होगा।"
डी कॉक और एनगिडी दोनों को दक्षिण अफ्रीका मेन्स क्रिकेटर ऑफ द ईयर, वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर और टी 20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए नॉमिनेट किया गया है। इसके अलावा, विकेटकीपर-बल्लेबाज डी कॉक को कगिसो रबाडा और एनरिक नार्जे के साथ साउथ अफ्रीका मेन्स प्लेयर्स अवार्ड और टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए नॉमिनेट किया गया है। वहीं, एनगिडी को स्ट्रीटवाइज अवार्ड के लिए भी नॉमिनेट किया गया है। नार्जे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के अपने पहले साल में ही दक्षिण अफ्रीका मेन क्रिकेटर ऑफ द ईयर और रैम (RAM) डिलीवरी ऑफ द ईयर श्रेणी में नॉमिनेशन पाने में सफल हुए हैं।
हरभजन ने इस बल्लेबाज को बताया क्रिस गेल से भी ज्यादा खतरनाक
विभिन्न श्रेणियों में नॉमिनेट होने वाले अन्य साउथ अफ्रीकी पुरुष खिलाड़ियों में टेम्बा बावुमा (टी 20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर), हेनरिक क्लासेन (वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर), डेविड मिलर (साउथ अफ्रीका मेंस प्लेयर्स प्लेयर ऑफ द ईयर) और वर्नोन फिलेंडर (रैम डिलीवरी ऑफ द ईयर) शामिल हैं।
अगर क्विंटन डी कॉक प्लेयर ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीतने में कामयाब हो जाते हैं तो वह ये अवॉर्ड दो बार हासिल करने वाले मखाया नतिनी, जैक कैलिस, हाशिम अमला, एबी डिविलियर्स और रबाडा जैसे खिलाड़ियों के क्लब में शामिल हो जाएंगे।
दूसरी तरफ, महिला वर्ग में कप्प और वोल्वार्ड्ट दोनों को साउथ अफ्रीका महिला वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर और साउथ अफ्रीका प्लेयर ऑफ द ईयर के लिए नॉमिनेट किया गया है। वोल्वार्ड्ट को साउथ अफ्रीका क्रिकेटर ऑफ द ईयर और स्ट्रीटवाइज अवार्ड के लिए भी नामिनेट किया गया है जबकि कप्प को रैम (RAM) डिलीवरी ऑफ द ईयर का अतिरिक्त नामिनेशन मिला है।