Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम के चयन पर उठने लगे हैं सवाल

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम के चयन पर उठने लगे हैं सवाल

इसमें कोई दो राय नहीं कि ईश्वरन टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिये तैयार नहीं थे तथा सॉव और पडिक्कल जैसे खिलाड़ियों पर उन्हें प्राथमिकता देने से कई लोगों की भौंहे तन गयी हैं। 

Edited by: Bhasha
Published : July 05, 2021 17:45 IST
England, Sports, cricket, India
Image Source : GETTY indian cricket team

इंग्लैंड में भारतीय टीम मैनेजमेंट युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी सॉव और देवदत्त पडिक्कल को टीम में रखना चाहता था लेकिन सवाल उठ रहे हैं कि क्या चयनसमिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा भी ऐसा चाहते थे? सवाल यह भी उठ रहे हैं कि बंगाल के सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु मिथुन को 2019-20 के रणजी सत्र में लचर प्रदर्शन करने और भारत ए के न्यूजीलैंड दौरे में भी रन नहीं बनाने के बावजूद इंग्लैंड गयी टीम में कैसे ‘स्टैंड बाय’ रखा गया? 

इसमें कोई दो राय नहीं कि ईश्वरन टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिये तैयार नहीं थे तथा सॉव और पडिक्कल जैसे खिलाड़ियों पर उन्हें प्राथमिकता देने से कई लोगों की भौंहे तन गयी हैं। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘‘शुभमन गिल चोटिल होने के कारण ब्रिटेन के पूरे दौरे से बाहर हो गये हैं। उन्हें फिट होने में कम से कम तीन महीने का समय लगेगा। ’’ 

यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले शांता रंगास्वामी ने की भारतीय महिला टीम के लिए गुलाबी गेंद से घरेलू टूर्नामेंट की मांग

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले महीने टीम के प्रशासनिक प्रबंधक ने पूर्व तेज गेंदबाज चेतन शर्मा को पत्र भेजकर दो अन्य सलामी बल्लेबाजों को ब्रिटेन भेजने के लिये कहा था। ’’ गिल की चोट की स्थिति जानने के बावजूद माना जा रहा है कि शर्मा ने टीम मैनेजमेंट के अनुरोध पर खास ध्यान नहीं दिया। अब देखना यह है कि क्या टीम प्रबंधन सॉव और पडिक्कल को भेजने के लिये बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह से औपचारिक अनुरोध करता है। 

शाह चयनसमिति के संयोजक भी हैं। सूत्र ने कहा, ‘‘सॉव और पडिक्कल को भेजने के लिये बीसीसीआई अध्यक्ष को अभी तक औपचारिक अनुरोध नहीं मिला है। ये दोनों बल्लेबाज अभी सीमित ओवरों की सीरीज के लिये श्रीलंका में हैं लेकिन 26 जुलाई को यह दौरा समाप्त होने के बाद दोनों ब्रिटेन जा सकते हैं। लेकिन मुझे लगता है कि टीम प्रबंधन उन्हें पहले टीम में जोड़ना चाहता है। ’’ 

यह भी पढ़ें- भारत के अलावा 16 अन्य देशों ने आईसीसी के इन टूर्नामेंटों की मेजबानी के लिए दिखाई दिलचस्पी

असल में शर्मा ने यदि पिछले महीने टीम प्रबंधन के अनुरोध पर गौर किया होता तो सॉव और पडिक्कल अभ्यास मैच के लिये सही समय पर इंग्लैंड पहुंच सकते थे। क्या टीम प्रबंधन ने विशेषकर सॉव को भेजने के लिये कहा है, इस सवाल पर सूत्र ने कहा, ‘‘उन्हें आधिकारिक मेल करने दो और फिर उसे आगे बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा पृथ्वी अभी श्रीलंका में सीमित ओवरों की टीम का सदस्य है और उनका ध्यान इस श्रृंखला पर लगा है। ब्रिटेन दौरे पर 23 खिलाड़ी गये हैं और यदि हम ईश्वरन को नहीं भी गिनते तब भी उनके पास तीन विशेषज्ञ सलामी बल्लेबाज हैं। ’’ 

पृथ्वी के बजाय ईश्वरन को प्राथमिकता देने पर एक पूर्व चयनकर्ता ने कहा, ‘‘जहां तक ईश्वरन और पृथ्वी की योग्यता का सवाल है तो उनकी तुलना भी नहीं की जा सकती। पृथ्वी कौशल के मामले में ईश्वरन से मीलों आगे हैं और यह नहीं भूलना चाहिए कि वह टेस्ट शतक लगा चुका है और अभी अच्छी फॉर्म में है। उसे श्रीलंका में नहीं इंग्लैंड में होना चाहिए था।’’ो

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement