जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर गुरुवार को एक आत्मघाती हमलवार ने अपनी विस्फोटकों से लदी एसयूवी कथित रूप से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की बस से टकरा दी और उसमें विस्फोट कर दिया। इस आतंकी हमले में सीआरपीएफ के कम से कम 30 जवान शहीद हो गए और कई अन्य घायल हो गए। 1989 में आतंकवाद की शुरुआत के बाद से यह हमला जम्मू एवं कश्मीर में सबसे बड़ा आतंकी हमला है।
इस हमले के बाद हर कोई शहीद जवानों के लिए हर कोई शोक जाता रहा है वहीं इस आतंकवादी हमले की निंदा भी कर रहा है। इसी कड़ी में पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और पूर्व खिलाड़ी वीवीएस लक्षमण ने भी ट्वीट किया है।
सहवाग ने अपने ट्विट में लिखा "वास्तव में जम्मू-कश्मीर में हमारे सीआरपीएफ पर कायरतापूर्ण हमले से बहुत दुख हुआ जिसमें हमारे बहादुर लोग शहीद हुए हैं। दर्द का वर्णन करने के लिए कोई शब्द पर्याप्त नहीं हैं। मैं उन घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।"
सहवाग ने अपने इस ट्विट के साथ सुधर जाओ नहीं तो सुधार देंगे हैश टैग का इस्तेमाल किया।
वहीं वीवीएस लक्षमण ने ट्वीट करते हुए लिखा "पुलवामा में हमारे बहादुर सीआरपीएफ के जवानों पर हुए नृशंस हमले के बारे में सुनकर दुख और पीड़ा हुई जिसमें हमारे कई जवान शहीद हो गए। मैं हमले में घायल हुए लोगों के शीघ्र और शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।"