पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलन बॉर्डर ने शनिवार को तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाजी की रणनीति की आलोचना करते हुए कहा कि चेतेश्वर पुजारा शॉट खेलने से डर रहे थे और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से लड़ने के बजाय बस बचते नजर आए।
पुजारा ने 176 गेंदों पर 50 रन की पारी खेली जिसके बाद कई दिग्गज क्रिकेटरों ने उनकी धीमी पारी की आलोचना की। एलन बॉर्डर ने फॉक्सस्पोर्ट्स डॉट कॉम डॉट एयू (foxsports.com.au) से कहा, "वह (पुजारा) शॉट खेलने से डरता है, है ना? वह स्कोर करने की बजाए बचने के लिए खेल रहा है।"
बॉर्डर ने कहा, "इस सीरीज में उनका (पुजारा) इतना प्रभाव नहीं है कि क्योंकि उन्होंने रन बनाने में काफी समय लगाया। यह ऐसा है जैसे वह क्रीज पर स्थिर हो गया है और भारतीय बल्लेबाजी पर इसका थोड़ा बहुत प्रभाव पड़ा है। इस तरह वे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी का सामना नहीं कर सकते।"
पुजारा ने 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया में भारत की ऐतिहासिक 2-1 टेस्ट सीरीज़ जीत के दौरान 521 रन बनाए थे। लेकिन मौजूदा सीरीज में वह स्ट्राइक रोटेट करने में संघर्ष करते नजर आए। पुजारा को 50 रन के स्कोर पैट कमिंस ने अपना शिकार बनाया। बॉर्डर ने कहा, "जो हकदार है उसकी तारीफ होती है, ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी बहुत अच्छी रही है और मेजबान ने भारत को ज्यादा रन नहीं बनाने दिए।"
Ind vs Aus : भारत को लगा दोहरा झटका, पंत के बाद जडेजा भी स्कैन के लिए गए अस्पताल
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने धीमी बल्लेबाजी के लिए चेतेश्वर पुजारा की आलोचना की थी। रिकी पोंटिंग ने कहा था कि पुजारा की धीमी बल्लेबाजी भारत के बाकी बल्लेबाजों पर दबाव बना रही है।
पोंटिंग ने शुक्रवार को ट्वीट किया, "मुझे नहीं लगता कि यह सही सोच है। मुझे लगता है कि उन्हें थोड़ा ज्यादा खुलकर खेलना चाहिए क्योंकि मुझे लगता है कि यह उनके बल्लेबाजी जोड़ीदार पर दबाव बना रही है।"