क्रिकेट हो या फिर कोई भी खेल जिसमें कई दिग्गजों और पंडितों का मानना है कि अगर आपके अंदर जज्बा जिन्दा है तो फिर उम्र सिर्फ एक नंबर होती है। जिस बात को 43 साल की उम्र में भी क्रिकेट खेलने और अपनी फिटेनस पर काम करते हुए पाकिस्तान के शहीद अफरीदी ने सिद्ध भी कर दिया है। अफरीदी ने अपनी बढती उम्र के बावजूद क्रिकेट के मैदान में फुर्ती का ऐसा बेजोड़ नमूना पेशा किया है। जिसे देख लगता है कि ये कोई युवा खिलाड़ी हो। यही कारण है कि पाकिस्तान सुपर लीग में अफरीदी का गेंदबाजी करते हुए ये रन आउट सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे देख आप इस बात को मान लेंगे कि उम्र सिर्फ एक नंबर है जबकि खिलाड़ी के अंदर का जज्बा ही मायने रखता है कि वो कब तक क्रिकेट खेलना चाहता है।
दरअसल, पाकिस्तान सुपर लीग में इस्लामाबाद यूनाइटेड और मुल्तान सुलतान के बीच मैच खेला जा रहा था। जिसमें मुल्तान की तरफ से खेलते हुए शहीद अफरीदी ने गेंदबाजी के साथ फील्डिंग में भी शानदार नजारा पेश किया है। इस्लामाबाद की बल्लेबाजी के दौरान पारी के 11वें ओवर में मुल्तान की तरफ से गेंदबाजी करने शाहिद अफरीदी आए। जिसमें उनके ओवर की 5वीं गेंद पर तलत बल्लेबाजी कर रहे थे। इस तरह तलत ने गेंद ऑफ साइड में खेलने के बाद एक रन लेना चाहा। जिस पर अफरीदी भागते हुए गेंद के पास गये और सीधा थ्रो मारकर इफ्तिकार अहमद को रन आउट कर डाला। इस तरह अफरीदी की फील्डिंग का ये शानदार विडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिस पर फैंस उनकी फील्डिंग की तारीफ कर रहे हैं।
ये भी पढ़े - पहले 'हैट्रिक' फिर 6 विकेट लेकर इस घातक स्पिन गेंदबाज ने बरपाया कहर, देखें Video
वहीं मैच की बात करें तो अफरीदी की शानदार फील्डिंग के बावजूद उनकी टीम को हार का स्वाद चखना पड़ा। मुल्तान ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट पर 150 रन बनाए। जिसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी इस्लामाबाद ने लुईस ग्रेगरी की 49 रनों की पारी की बदौलत 3 विकेट से जीत हासिल कर ली।
ये भी पढ़े - 'बुलेट' रफ्तार से लाबुशेन ने किया ऐसा रन आउट कि याद आ आए जोंटी रोड्स, देखें Video