Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. प्रो-कबड्डी लीग-6: रोमांचक मैच में पटना पाइरेट्स ने यूपी योद्धा को 43-41 से हराया

प्रो-कबड्डी लीग-6: रोमांचक मैच में पटना पाइरेट्स ने यूपी योद्धा को 43-41 से हराया

पीकेएल के छठे संस्करण में अपनी पहली जीत दर्ज की। पटना की दो मैचों में यह पहली जीत है। उसे अपने पहले मैच में तमिल थलाइवाज के हाथों 26-42 से करारी मात खानी पड़ी थी।

Written by: India TV Sports Desk
Published : October 11, 2018 22:59 IST
Patna Pirates vs UP Yoddha
Image Source : @PATNAPIRATES/TWITTER Patna Pirates vs UP Yoddha

प्रदीप नरवाल के 16 और दीपक नरवाल के सात अंकों के दम पर मौजूदा चैम्पियन पटना पाइरेट्स ने गुरुवार को रोमांचक मुकाबले में यूपी योद्धा को 43-41 से हराकर प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे संस्करण में अपनी पहली जीत दर्ज की। पटना की दो मैचों में यह पहली जीत है। उसे अपने पहले मैच में तमिल थलाइवाज के हाथों 26-42 से करारी मात खानी पड़ी थी। वहीं यूपी की दो मैचों में यह पहली हार है। टीम ने अपने पहले मैच में तमिल थलाइवाज को 37-32 से हराया था। 

यहां जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में खेले गए जोन-बी के इस मुकाबले में पटना की टीम पहले हाफ की समाप्ति तक 21-20 से आगे थीं। लेकिन यूपी दूसरे हाफ में अच्छी वापसी की। यूपी की टीम ने मुकाबला समाप्त होने से नौ मिनट पहले तक 33-33 की बराबरी हासिल कर ली थी। वहीं मैच के खत्म होने में छह मिनट का ही समय बचा था कि पटना ने 36-35 की बढ़त बनाई। 

हांलाकि यूपी ने फिर स्कोर 37-37 से बरबरी पर ला दिया था। लेकिन पटना ने 39-37 की बढ़त बनाने के बाद 43-41 से मैच जीत लिया। पटना के लिए प्रदीप और दीपक के अलावा जवाहर ने पांच और जयदीप ने तीन अंक जुटाए। टीम ने रेड से 26, टैकल से 11, आलआउट से चार और दो अतिरिक्त अंक लिए। 

यूपी के लिए श्रीकांत जाधव ने 12, कप्तान ऋषांक देवडिगा ने आठ और प्रशांत कुमार राय ने छह अंक अर्जित किए। यूपी की टीम ने रेड से 27, टैकल से 7, आलआउट से चार और तीन अतिरिक्त अंक अपने नाम किए। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement