भारत को आईसीसी के सभी खिताब जीताने वाले पूर्व कप्तान और मौजूदा विकेट कीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी को अधिकतर युवा अपना रोल मोडल मानते हैं। धोनी की कप्तानी और बल्लेबाजी का हर कोई कायल है। मैदान पर जिस तरह शांत रहकर धोनी परिस्थितियों का सामना करते हैं वह हर किसी को प्रभावित करता है। भारतीय अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम के कप्तान प्रियम गर्ग भी धोनी के इसी अंदाज के फैन हैं और वह कप्तानी और बल्लेबाजी में उन्हीं के नक्शेकदम पर चलते हैं।
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में प्रियम गर्ग ने कहा "मैं धोनी सर को फॉलो करता हूं। वह मेरे आदर्श और प्रेरणा है। जब बल्लेबाजी या कप्तानी की बात आती है तो मैं उनके नक्शेकदम पर चलता हूं। मैंने धोनी सर से सीखा है कि कैसे शांत रहना है और कैसे किसी भी परिस्थिति और स्थिति के अनुकूल होना है।"
गर्ग ने आगे कहा "मैंने उनकी बल्लेबाजी को काफी करीब से देखा है और सीखा है। मैं उनके हर वो मैच की वीडियो देखता हूं जिसमें उन्होंने अपनी कप्तानी, बल्लेबाज और फील्डिंग सेटिंग के कौशल से मैच को पलटा है। कई बार हमने देखा है कि भारत ने 100 रन के अंदर अपने 5 विकेट खो दिए थे और उसके बाद धोनी टीम को 250 रन तक लेकर गए थे। पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई उनकी पारी हमेशा मेरी पसंदीदा पारी रहेगी। वह शांति से मैच को अंत तक लेकर गए और फिर अपने गियर बदले।"
ये भी पढ़ें - रोहित शर्मा को आउट कर अपना ड्रीम हैट्रिक पूरा करना चाहता है 17 साल के पाकिस्तानी गेंदबाज नसीम शाह
प्रियम गर्ग ने धोनी की तारीफ में कहा "वह जिस अंदाज में कमजोर गेंदों को मैदान के बाहर भेजते हैं वो काफी शानदर है। इसके अलावा उनकी विकेट के बीच दौड़ने की क्षमता दुनिया के किसी भी खिलाड़ी से श्रेष्ठ है। अपनी उम्र में भी वह इतने फिट हैं।"
बता दें, पिछले साल अंडर 19 वर्ल्ड कप में प्रियम गर्ग की कप्तानी में ही भारत फाइनल तक पहुंचा था जहां उन्हें बांग्लादेश से हार का सामना करना पड़ा था। गर्ग को इस साल आईपीएल नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 1.90 करोड़ रुपए की मोटी बोली लगाकर खरीदा था। यह गर्ग का डेब्यू आईपीएल था, लेकिन कोरोनावायरस के कहर की वजह से आईपीएल अब आनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो रखा है। इस वजह से गर्ग का आईपीएल में डेब्यू करने का इंतजार और बढ़ गया है